कानपुर

ओमिक्रॉन पर आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा ऐलान, जानकर लेंगे राहत की सांस

यूपी में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जनता जहां दहशत में है वहीं योगी सरकार अलर्ट मोड़ पर है। पर कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की भविष्यवाणी से लोगों ने राहत की सांस ली। प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है… ।

कानपुरJan 01, 2022 / 06:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ओमिक्रॉन पर आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा ऐलान, जानकर लेंगे राहत की सांस

कानपुर. यूपी में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जनता जहां दहशत में है वहीं योगी सरकार अलर्ट मोड़ पर है। पर कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की भविष्यवाणी से लोगों ने राहत की सांस ली। प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि, फरवरी में ओमिक्रोन पीक होगा, पर हालात इतने बुरे नहीं होंगे। मतलब मरीजों की संख्या न तो अधिक होगी और न ही मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत आएगी। और जैसे जैसे फरवरी महीना खात्मे की ओर बढ़ेगा वैसे वैसे ओमिक्रोन की दहशत कम होती जाएगी।
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल की पहली और दूसरी कोरोनावायरस लहर में की गई भविष्यवाणियां काफी हद तक सही साबित हुई। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों से ओमिक्रोन मामले बढ़ने की आशंका पर प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने कहाकि, चुनावों को लेकर मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना कह सकते हैं कि दूसरी लहर में डेल्टा के वक्त पांच राज्यों में भी चुनाव हुए थे, पर डेल्टा का कोई बहुत ज्यादा प्रभाव उन राज्यों में नहीं दिखाई दिया। अब चुनाव टालने या न टालने का निर्णय चुनाव आयोग को यह देखते हुए लेना चाहिए कि तीसरी लहर का पीक फरवरी में होगा।
यह भी पढ़ें

ओमिक्रोन से बचाव के लिए यूपी के 19 जिलों में सीरो सर्वे, कितनी बार हुआ जानें

अपने गणितीय मॉडल के आधार पर साउथ अफ्रीका से भारत की तुलना के बाद प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि, दोनों की स्थिति पापुलेशन और नेचुरल इम्युनिटी एक जैसी है। वहां 17 दिसंबर को ओमिक्रोन पीक पर था, अब वहां ओमिक्रोन के केस होने लगे हैं। साउथ अफ्रीका में नेचुरल इम्युनिटी लगभग 80 प्रतिशत तक है।
हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराना पड़ेगा – प्रो.अग्रवाल ने बताया कि, अफ्रीका की जैसे ही भारत में भी इस वेरिएंट के मामले बढ़ेंगे, पर अधिकतर मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं कराना पड़ेगा। यूरोप में नेचुरल इम्युनिटी कम है, इसके चलते वहां से मामले ज्यादा आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Coronavirus Update : अचानक एक साथ 49 नए मरीज मिले, इस जिले में हैं सबसे अधिक

अगर ये लक्षण दिखाई दे तो तुरंत कोविड टेस्ट कराएं – कोरोना के नये वैरियंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते सरकार बेहद सतर्क हो गयी है। इस को लेकर केंद्र सरकार ने शुक्रवार एक नयी एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को बुखार, थकान, सिरदर्द और गले में है खराश तो उसे तुरंत कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गयी है।

Hindi News / Kanpur / ओमिक्रॉन पर आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा ऐलान, जानकर लेंगे राहत की सांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.