85,000 है कंसट्रेटर की लागत जीएसटी सहित इस कंसंट्रेटर की लागत 85,000 रुपये है। डॉ. सुनील ने कहा कि 8-बाजार में जो ऑक्सीजन उपलब्ध है पांच लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार करते हैं जबकि यह 10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट तैयार होगी। इस समय तीन तरह के कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। पहले वे हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं। दूसरे वे हैं, जिनका आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच होता है और तीसरे वेंटिलेटर पर होते हैं। आक्सीजन लेवल 80 से 90 के बीच वाले मरीजों की संख्या सर्वाधिक है। यह सीडी ऑक्सी कंसंट्रेटर उनके लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा।