कानपुर

कानपुर आईआईटी में महिला यौन उत्पीड़न का एक और मामला, प्रोजेक्ट इंजीनियर पर मुकदमा दर्ज

IIT Kanpur harassment of woman कानपुर में आईआईटी में महिला कर्मी ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। ‌डीसीपी वेस्ट ने बताया की पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है।‌ मजिस्ट्रेट बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌

कानपुरJan 30, 2025 / 06:18 pm

Narendra Awasthi

आईआईटी कानपुर में महिला यौन उत्पीड़न का मामला
IIT Kanpur harassment of woman कानपुर आईआईटी में महिला यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि शादी का का वादा करके बीते एक साल शारीरिक शोषण किया जा रहा है। जब मैंने शादी का दबाव बनाया तो मुझसे मारपीट की गई। थाना में तहरीर देकर आईआईटी कर्मी ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है। मजिस्ट्रेट बयान भी कराया जाएगा। मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आईआईटी से जुड़ा हुआ है। जहां पर यौन उत्पीड़न से जुड़ा यह दूसरा मामला सामने आया है। इसके पहले रिसर्च स्कॉलर ने एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ कल्याणपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच एसआईटी कर रही है।
यह भी पढ़ें

रात में अग्निशमन सिपाही जोर-जोर से बातें कर रहा था, फंदे से लटका मिला, क्या कहते हैं एसपी?

उत्तर प्रदेश के कानपुर आईआईटी में महिला यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। आईआईटी साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्टर इंजीनियर नॉर्थ ईस्ट की महिला ने प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय निवासी इंदौर मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि बीते एक साल से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है। अब जबकि वह शादी के लिए दबाव बनाती है तो उसके साथ मारपीट की जा रही है। धमकी देता है कि जान से मार देंगे।

क्या कहते हैं डीसीपी वेस्ट?

पीड़िता ने आईआईटी प्रशासन से भी इस मामले में शिकायत की। मामला सामने आने के बाद आईआईटी प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित की है। इधर कल्याणपुर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल भी कराया जा चुका है। मजिस्ट्रेट बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर आईआईटी में महिला यौन उत्पीड़न का एक और मामला, प्रोजेक्ट इंजीनियर पर मुकदमा दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.