यह भी पढ़ें
झांसी में झमाझम बारिश: 85 MM का ‘जलप्रपात’, तापमान में ‘गिरावट’ का दौर
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA Weather) के वरिष्ठ मौसम एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने किसानों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक कानपुर मंडल में मानसून (Monsoon) की भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके चलते किसान अपने खेतों में पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगर किसी भी फसल में पानी दो से तीन दिन तक जमा रहता है तो उसमें 30 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था कर लें।