कानपुर

‘उसको जूते से पीटना चाहिए’, बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में भड़के चंद्रशेखर आजाद

बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया है। मायावती को लेकर बीजेपी विधायक की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने विरोध जताया है।

कानपुरAug 25, 2024 / 04:26 pm

Prateek Pandey

हाल ही में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी विधायक को लेकर कहा कि उसको जूते से पीटना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं। वो हैसियत से ज्यादा बोलने लग गए हैं।

मायावती हमारी आदर्श नेता हैं- चंद्रशेखर

बहुजन समाज पार्टी की शीर्श नेता मायावती को लेकर भाजपा विधायक की ओर से हुई टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने आपत्ति जताते हुए अपनी बात रखी। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी कड़ी प्रतिक्रिया रखी है। उन्होंने कहा कि मायावती हमारी आदर्श नेता हैं और ऐसा बोलने वाले नेता की जूते से पिटाई होनी चाहिए। 

उसको जूते से पीटना चाहिए

चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘बहन जी हमारी आदर्श नेता हैं और उनके सम्मान में अगर कोई गलत शब्द कहेगा तो भीम आर्मी के लोग और आजाद समाज पार्टी के लोग उससे हिसाब किताब करेंगे। मैं उन्हें इस बात के लिए सावधान करना चाहता हूं’।

यह भी पढें: CM योगी का बड़ा फैसला, अब जेल से लेकर थाने में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

सरकार में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ रेप और हत्या जैसे अपराध किए जा रहे हैं। गरीबों और किसानों का दमन किया जा रहा है और उसपर राजनीति हो रही है। चंद्रशेखर ने एससी एसटी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी नाराजगी जताई और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आजतक एक भी फैसला अनुसूचित जाति जनजाति के हित और रक्षा में नहीं दिया। 

क्या था मामला

आपको बता दें कि मथुरा की मांट से भातपा विधायक राजेश चौधरी ने एक टीवी कार्यक्रम में बसपा प्रमुख मायावती को सबसे भ्रष्ट सीएम कह दिया था। इसी बात को लेकर प्रदेश में सियासत गरमाई और अब कई नेताओं ने अपने अपने तरीके से इसका विरोध जताया है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / ‘उसको जूते से पीटना चाहिए’, बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में भड़के चंद्रशेखर आजाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.