अभ्यास सत्र होंगे :- भारत से तीन टी-20 मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम सोमवार को कोलकाता से सीधे कानपुर पहुंची। सभी खिलाड़ी बस से होटल लैंडमार्क पहुंचे। 23 व 24 नवंबर को दोनों टीमें ग्रीनपार्क में अभ्यास करेंगी। पहले दिन सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक न्यूजीलैंड टीम अभ्यास करेगी। इसके बाद भारतीय टीम दोपहर दो से शाम पांच बजे तक अभ्यास करेगी। वहीं 24 नवंबर को पहले सत्र में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक भारतीय टीम अभ्यास करेगी। दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड टीम अभ्यास करेगी।
बायोबॉल सुरक्षा घेरा :- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वे न्यू डायरेक्टर डॉ संजय कपूर ने बताया कि भारतीय टीम के 11 सदस्य पहले ही कानपुर में क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं। भारत क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड की टीमें 23 नवम्बर और 24 नवम्बर को ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। चार चरणों में खिलाड़ियों के लिए बायोबॉल सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसका मैच के अंतिम दिन तक सख्ती से पालन कराया जाएगा।
भारत न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल : – 1. पहला मुकाबला – 25 से 29 नवंबर 2021 – कानपुर – सुबह साढ़े 9 बजे से 2. दूसरा मुकाबला – 3 से 7 दिसंबर 2021 – मुंबई – सुबह साढ़े 9 बजे से
India vs New Zealand T20I Series Schedule यह मुकाबला हो चुका है। पहला T20I – 17 नवंबर 2021 – जयपुर – शाम 7 बजे से दूसरा T20I – 19 नवंबर 2021 – रांची – शाम 7 बजे से
तीसरा T20I – 21 नवंबर 2021 – कोलकाता – शाम 7 बजे से । India v/s New Zealand: अगर इन बातों का नहीं किया पालन, तो मैच देखने के लिए ग्रीनपार्क में नहीं मिलेगी इंट्री