कानपुर

कानपुर में गोरखपुर सांसद का रोड शो: खड़गे पर बोले- उम्र का तकाजा, अब हिंदू न बटेगा न कटेगा

Gorakhpur MP Ravi Kishan road show कानपुर पहुंचे गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि अयोध्या में हुए अपमान का बदला चुनाव में जनता लेगी। सीसामऊ के पूर्व विधायक पर भी उन्होंने बड़ा हमला किया। बोले उपचुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलेगी।

कानपुरNov 18, 2024 / 03:37 pm

Narendra Awasthi

Gorakhpur MP Ravi Kishan road show उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि अयोध्या में छल से हराया गया। इस अपमान का बादला जनता लेगी। एक-एक हिंदू जाग चुका है। सीसामऊ विधानसभा में सुरेश अवस्थी की ऐतिहासिक जीत होगी। रवि किशन हेलीकॉप्टर से कानपुर पहुंचे। उन्होंने रोड शो किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने बाइक रैली निकाली। हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी भी रैली में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की 200 प्रतिशत जीत है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता ने बेटे को दिया जन्म, घरवालों के उड़े होश, पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करने से किया मना

उत्तर प्रदेश के Gorakhpur MP Ravi Kishan road show सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव 2024 गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी करीब सात सीटें जीत रही है। अयोध्या में हुए अपमान का बदला हिंदू लेने जा रहा है। एक-एक हिंदू जाग चुका है। सीसामऊ विधानसभा सीट से सुरेश अवस्थी ऐतिहासिक जीत हासिल कर रहे हैं। अब ना हिंदू बटेगा और ना ही कटेगा।

पूर्व विधायक पर किया हमला

सीसामऊ से पूर्व विधायक पर उन्होंने बड़ा हमला किया। बोले यहां की जनता बहुत कुछ झेल रही है‌। सीसामऊ के पूर्व विधायक जेल में है। जिनका काम जमीन हड़पना है। उन्होंने हिंदूओं से बढ़ चढ़ कर वोट करने को कहा। बोले जब भी बैठे हैं तब कटे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर रवि किशन ने कहा कि उम्र का तकाजा है। हरियाणा में हार मिलने के बाद कांग्रेस बौखला गई है। उलूल-जुलूल बयान दे रही है।

हर हर महादेव के साथ रोड शो की शुरुआत

रवि किशन ने रोड शो की शुरुआत “ऊं नमः पार्वती पतये, हर हर महादेव” के उद्घोष के साथ किया। ‌रोड शो बृजेंद्र स्वरूप पार्क, कमिश्नर बांग्ला, ग्वालटोली, रामबाग, रायपुरवा होते हुए रामलीला पार्क पहुंचा। जहां रोड शो का समापन हुआ। इस मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर में गोरखपुर सांसद का रोड शो: खड़गे पर बोले- उम्र का तकाजा, अब हिंदू न बटेगा न कटेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.