Gold Price Today : 17 अप्रैल 2021 को कानपुर में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत
Gold Rate in Kanpur Today (17th April 2021) : कानपुर में 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने की दर प्राप्त करें और पिछले 10 दिनों के सोने के मूल्य रुपये प्रति 10 ग्राम के आधार पर भी जानें.
पत्रिका न्यूज नेटवर्क कानपुर. Gold Rate in Kanpur : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में लगातार सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को (17th April 2021) today gold price in Kanpur में 22 कैरेट सोने का भाव 45,780 रुपए per 10 gram पहुंच गया है। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 48,070 प्रति दस ग्राम पर आ गया है। 31 मार्च को 22 कैरेट सोने की कीमत 42,590 रुपए प्रति दस ग्राम थी, मतलब तब से अब कर 3190 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। ऐस ही 24 कैरेट सोने के भाव 3160 रुपए तक बढ़ चुके हैं। 31 मार्च को 24 कैरेट सोने के भाव 44,910 रुपए प्रति दस ग्राम थे। जानकारों की मानें, तो आने वाले दिनों में कोरोना के कारण आर्थिक अनिश्चितता व डॉलर में मजबूती के चलते सोना के दाम और बढ़ सकते हैं।
Gold Rate in Kanpur में 22 कैरेट (22 Carat Gold Rate) सोने का भाव 45,780 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी के कारण कानपुर के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में तेजी का महौल बना हुआ है। बैंकबाजार डॉट काम की वेबसाइट के अनुसार आज कानपुर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 45,780 रुपए प्रति 10 ग्राम रहीं, वहीं 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 48,070 रुपए देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो सोने के भाव में तेजी का मुख्य कारण इसकी मांग में तेजी है। डिमांड धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में इसमें और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।
Gold Rate in Kanpur. कानपुर में रविवार को बाजारों में होली के कारण सन्नाटा रहा। Todays (17th April 2021) gold price in Kanpur के आधार पर ज्वैलर्स ने 24 कैरेट और 22 कैरेट के सोने की खरीदारी की और बेचा।
शहर की खबरें:
Hindi News / Kanpur / Gold Price Today : 17 अप्रैल 2021 को कानपुर में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत