बिना पैसे के लड़ा मुकदमा
वरिष्ठ वकील विजय नारायण सिंह सेंगर का मंगलवार को हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया। बेहमई कांड के मामले में विजय नारायण पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होकर चर्चित हुए थे। उन्होंने फूलनदेवी के खिलाफ पीड़ितों के मुकदमे की पैरवी आखरी सांस तक की। बेहमई निवासी राम सिंह ने बताया कि बाबू जी ने बिना एक रूपया लिए मुकमदा लड़ा। उनके निधन के बाद तारीख जिंदा रहेगी और जब तक इंसाफ नहीं मिलता तक तक कोर्ट में हमारी जंग जारी रहेगी। कहते हैं, हमारे परिजनों के खून से लाल हुई वहां की जमीन आज भी न्याय को बेकरार है। इस हत्याकांड के मुख्य कातिल फूलेन का कत्ल हो चुका है, दर्जनों गवाहों की मौत हो गई। बावजूद इसके मुकदमा खत्म नहीं हुआ।
35 से ज्यादा पर दर्ज है मुकदमा
14 फरवरी 1981 को दस्यु सुंदरी फूलनदेवी और उसके गैंग ने बेहमई में खून की होली खेली थी। बैंडिड क्वीन ने गांव के अंदर बनें कुए के पास 20 बेकसूर लोगों को लाइन में खड़ा कर बंदूक से दनादन फयार कर उन्हें दर्दनाक मौत दी थी। डकैत फूलनदेवी समेत 30-35 अन्य लोग नामजद किए गए थे। फूलन देवी के सरेंडर के बाद ये मुकदमा पिछले 38 सालों से चल रहा है। अधिकतर वादियों के साथ हत्या के आरोपियों की मौत हो चुकी है। हर माह कोर्ट में सुनवाई होती है पर फैसला अभी भी अटका हुआ है।
4 अभियुक्तों पर जारी है सुनवाई
नरसंहार के 31 साल बाद 25 अगस्त 2०12 को कानपुर देहात की अदालत में अभियुक्तों पर चार्ज तय हुए। मुकदमा शुरू हुआ, लेकिन मुख्य अभियुक्त फूलनदेवी अब दुनिया में नहीं थी। अदालत ने बेहमई कांड के लिए दस लोगों के नाम बतौर अभियुक्त तय किए। फूलन की मौत के बाद शेष नौ में पांच हाजिर थे, जबकि चार फरार थे। एक अभियुक्त को अदालत ने घटना के वक्त नाबालिग करार देकर किशोर न्यायालय में मुकदमा स्थानांतरित कर दिया। शेष चार अभियुक्त- कोसा, भीखाराम, रामसिह और श्यामबाबू के खिलाफ सुनवाई जारी रही।
निर्दोषों को फूलन ने मारा था
राम सिंह कहते हैं, 14 फरवरी 1981 की तारीख नहीं भूलती है। वह एक शुभ मुहुर्त था, जब गांव के राम सिह की बिटिया की बारात आई थी, लेकिन यह मुहुर्त बेहमई के लिए दुर्भाग्य बनकर आया था। उस वक्त के खूंखार डकैत श्रीराम-लालाराम की बेहमई में बंधक बनी फूलनदेवी अपने साथ कुछ दिन पहले हुए सामूहिक बलात्कार का बदला लेने के लिए गैंग के साथ गांव पहुंच चुकी थी। खबर थी कि शादी में शामिल होने के लिए श्रीराम भी आया था, लेकिन वह भाग निकला। खुन्नस में फूलन ने शनिवार की शाम ठाकुर परिवारों के बीस लोगों को एक लाइन में खड़ा करने के बाद गोलियों से भून डाला।