कहीं भी साधा जा सकता है निशाना देश की पहली स्वदेशी पिनाका के बाद कानपुर ने पिनाका-2 को लॉन्च किया है। यह एक गाइडेड मिसाइल है जो कि मुश्किल लक्ष्य को तबाह करने में सक्ष्म है। इस मिसाइल से बंकर, बड़े तोप या कहीं पर भी निशाना फीड किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसकी दिशा में दागने के बाद भी बदलाव किए जा सकेंगे। मिसाइल का सबसे संवेदनशील पार्ट स्टेबलाइजर 12 दिन में फाइनल कर दिया जाएगा।
जल्द शुरू होगा धनुष का बल्क प्रोडक्शन गुरुवार को अर्मापुर में आयुध प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद ओएफसी के जीएम एएन श्रीवास्तव ने कहा कि धनुष और शारंग को पूरी तरह कानपुर सेंटर ने विकसित किया है। पिछले साल 10 शारंग की डिलीवरी की गई थी। इस साल अभी तक 21 की डिलीवरी की जा चुकी है और 14 लाइन में है। वहीं मिसाइल धनुष को तकनीकी समस्याओं के कारण डिलीवर नहीं किया जा सका था। इसे दूर कर दिया गया है। जल्द इसका भी बल्क प्रोडक्शन शुरू होगा।