scriptअग्निवीरों का पहला बैच यूपी के कानपुर से, फिजिकल और मेडिकल के बाद तैयार फौजी | First batch of Agniveers from Kanpur district of UP soldiers Ready after physical and medical | Patrika News
कानपुर

अग्निवीरों का पहला बैच यूपी के कानपुर से, फिजिकल और मेडिकल के बाद तैयार फौजी

Agniveer First Batch of India: अग्निपथ योजना के तहत (Agneepath Scheme ) अग्निवीरों का पहला बैच कानपुर से निकलेगा।

कानपुरAug 18, 2022 / 12:21 pm

Snigdha Singh

First batch of Agniveers from Kanpur district of UP soldiers Ready after physical and medical

First batch of Agniveers from Kanpur district of UP soldiers Ready after physical and medical

देशभर के अलग अलग शहरों में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती चल रही है। भर्ती की प्रक्रिया सबसे पहले कानपुर में पूरी होगी। यानि देश का पहला बैच कानपुर स निकलेगा। दरअसल, सबसे पहले कानपुर एयरफोर्स ने ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया था। इसलिए एयरफोर्स में अग्निवीरों का पहला बैच भी कानपुर से ही निकलेगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा को पास करने वाले अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा फेज कानपुर में शुरू होने जा रहा है। 21 अगस्त से लगातार 6 दिन तक टेस्ट में पास हुए करीब 3 हजार सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल व मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। बता दें कि कानपुर में 24 जुलाई को 17 सेंटर पर करीब 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।
कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी और इंडियन एयरफोर्स के एओसी कानपुर नगर एयर कमोडोर पीएस गंगोपाध्याय अग्निवीर वायु की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बैठक की। एयफोर्स स्टेशन में आयोजित मीटिंग में एडीएम सिटी, एडीएम लैंड, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताया कि हर दिन 500 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। इस दौरान सभी गाइडलाइंस का पालन भी होगा।
यह भी पढ़े – अब यूपी में कॉन्वेंट पैटर्न पर फ्री पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चे, आवासीय स्कूलों में रहकर करेंगे पढ़ाई

एक साथ होगा फिजिकल मेडिकल

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अभ्यर्थी और उनके माता-पिता के लिए वेटिंग एरिया, पानी, शौचालय की व्यवस्था की जाए। फिजिकल पास करने वाले अभ्यर्थियों हेल्थ चेकअप भी मौके पर ही किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की शिफ्टवार तैनाती की जाए। इस दौरान एयरफोर्स के साथ साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Kanpur / अग्निवीरों का पहला बैच यूपी के कानपुर से, फिजिकल और मेडिकल के बाद तैयार फौजी

ट्रेंडिंग वीडियो