विमल के बैग से तीन मोबाइल बरामद
कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के बैग से तीन मोबाइल बरामद किए थे। मोबाइल चेक किए गए तो दो मोबाइल चालू अवस्था में मिले, जबकि एक डेड था। विमल के मोबाइल से पता चला है कि वह कई महिलाओं से बातें किया करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया, एक चैट में दलिया मीठा या फीका होने की बात पूछी गई है। दूसरी चैट में पूछा गया कि फल में क्या खाना पसंद करेंगे? इसके उत्तर में विमल ने केले का फोटो भेजा था। विमल के फोन से कई महिलाओं के नंबर और चैट मिले हैं। डीसीपी ने कही ये बात
इसके अलावा कई महिलाओं को एक्सरसाइज के टिप्स देने के अलावा थकान या चर्बी घटाने के टिप्स दिए थे। बता दें कि विमल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए अब फॉरेंसिक और वैज्ञानिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जल्द रिपोर्ट के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रिमाइंडर भेजा गया है। डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विमल के कस्टडी रिमांड के दौरान केस से संबंधित कई सबूत मिल चुके हैं। 22 सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक जांच को भेजे गए हैं। कहा कि पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलवाने की पैरवी की जाएगी।