कानपुर

सौंफ चबाने वाले सावधान : कहीं आपको पथरी न हो जाए

आपको अगर सौंफ चबाने की आदत है थोड़ा संभल जाइए. कहीं आपकी लार ग्रंथियों में पथरी न पड़ जाए. दरअसल सौंफ लार ग्रंथियों को क्षतिग्रस्‍त करने में योगदान कर रही है. इसके साथ ही पान मसाला और तम्‍बाकू लार ग्रंथियों को पूरी तरह बंद कर रही हैं. यह बातें उत्‍तर प्रदेश के 36वें ईएनटी कार्यशाला में मुंबई से आए विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद नावेलखे ने दी.

कानपुरNov 26, 2018 / 03:07 pm

आलोक पाण्डेय

सौंफ चबाने वाले सावधान : कहीं आपको पथरी न हो जाए

कानपुर। आपको अगर सौंफ चबाने की आदत है थोड़ा संभल जाइए. कहीं आपकी लार ग्रंथियों में पथरी न पड़ जाए. दरअसल सौंफ लार ग्रंथियों को क्षतिग्रस्‍त करने में योगदान कर रही है. इसके साथ ही पान मसाला और तम्‍बाकू लार ग्रंथियों को पूरी तरह बंद कर रही हैं. यह बातें उत्‍तर प्रदेश के 36वें ईएनटी कार्यशाला में मुंबई से आए विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद नावेलखे ने दी.

ऐसी मिली है जानकारी
जीटी रोड स्‍थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में डॉ नावेलखे ने कहा कि कुछ लोगों में लार ग्रंथियों में रूकावट की कई वजह हो सकती हैं. इनमें खानपान सबसे अहम है. पानी कम पीने से भी लार ग्रंथियों को नुकसान हो सकता है. यह ग्रंथियां जब खराब हो जाती हैं तो इंसान के पाचन क्षमता पर असर पड़ता है. ऐसे में आपको खाने का स्‍वाद नहीं मिलेगा. बार बार मुंह सूखेगा. अगर ग्रंथियों में पथरी पड़ गई है तो उसे दूरबीन विधि से निकाला जा सकता है.

ऑपरेशन हो सकता है इलाज
डॉ. नावेलखे ने कहा कि पहले भी इसका ऑपरेशन होता था. मगर बड़े ऑपरेशन की जरूरत पड़ती थी. अब माइनर ऑपरेशन करके पथरी को निकाला जा सकता है. दूसरी वजहों से खराब पड़ी ग्रंथियों के लिए कुछ दवाएं हैं. सौंफ में जो नुकीलेपन वाला हिस्‍सा होता है, वो सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाता है. कार्यशाला में डॉ एपी सिंह, प्रोफेसर आरएन श्रीवास्‍तव को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.
सूजन से हो जाएं सतर्क
बच्‍चों में अगर कान के नीचे दोनों तरफ अगर सूजन हो तो सतर्क हो जाएं. ये पैरोटाइटिस बीमारी हो सकती है. इसका भी ऑपरेशन संभव है. वैसे दवाओं से भी इस बीमारी का इलाज हो जाता है.
आपकी नाक भी बन सकती है खूबसूरत
आप अगर चाहें कि आपकी नाक खूबसूरत हो जाए तो ईएनटी सर्जन व प्‍लास्‍टिक सर्जन आपके चेहरे के हिसाब से नाक को खूबसूरत बना सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि नाक का आकार आपके चेहरे के हिसाब से कैसा हो तो इस बात का हल भी विशेषज्ञ तय करेंगे.

Hindi News / Kanpur / सौंफ चबाने वाले सावधान : कहीं आपको पथरी न हो जाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.