कानपुर

खुलासा: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल दबाया पति का गला, मौत होने के बाद छोड़ा

Kanpur murder कानपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ में प्रेमी का दोस्त भी शामिल था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश के लिए टीम में लगाई गई है।

कानपुरJan 23, 2025 / 05:40 pm

Narendra Awasthi

Kanpur murder in love affair कानपुर में प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने अपने ही पति की निर्दयता से हत्या कर दी। सोची समझी साजिश के तहत उसकी जेब में शक्ति वर्धक कैप्सूल के रैपर डाल दी। जिससे लोगों को यह लगे कि शक्ति वर्धक कैप्सूल की अत्यधिक डोज लेने से मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर ने बताया कि पत्नी और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। घटना बिठूर थाना क्षेत्र की है। ‌
यह भी पढ़ें

लखनऊ में बीच सड़क पर युवती पर हमला, गंभीर हालत में केजीएमयू में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के ध्रुव नगर में बीते शनिवार को आबिद अली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। निरीक्षण के दौरान मृतक की जेब से शक्ति वर्धक दवाइयां के बड़ी संख्या में रैपर मिले। मृतक की पत्नी शबाना ने बताया कि आबिद दवाइयां लेता था।‌ ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच शबाना के भाई सलीम ने आबिद के गले में चोट का निशान देखा। उसने बिठूर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।

कॉल डिटेल से रेहान का नाम आया सामने

पुलिस ने मृतक आबिद की पत्नी शबाना की कॉल डिटेल का निरीक्षण किया। जिसमें रेहान के साथ बातचीत किए जाने की जानकारी मिली। ‌पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शबाना के साथ सख्ती की तो शबाना टूट गई और उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। शबाना के अनुसार उसकी दोस्ती रेहान के साथ फेसबुक के माध्यम से हुई। धीरे-धीरे दोस्ती गहरी होती गई। इसकी भनक आबिद को लग गई थी। जिसके कारण वह मारता पीटता था। शबाना ने रेहान के साथ मिलकर आबिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रेहान ने पैसे देकर अपने दोस्त विकास को इसमें शामिल किया।

क्या कहते हैं सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर?

पुलिस के अनुसार शबाना ने बताया कि उसने घर का दरवाजा खुला रखा। आबिद के सोने के बाद रेहान और विकास घर के अंदर घुसे। शबाना और रेहान ने गला दबाया, जबकि विकास ने छटपटाने पर आबिद के पैर पकड़े। तीनों ने मिलकर आबिद को तब तक दबाए रखा। जब तक वह शांत नहीं हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि मृतक परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने रेहान और शबाना को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / खुलासा: पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिल दबाया पति का गला, मौत होने के बाद छोड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.