कानपुर

12 परिवारों के उजड़े आशियाने, कोई फूट-फूट कर रोया तो कोई पूरी रात नहीं सोया, जानिए पूरा घटनाक्रम

 
Building pillar collapsed in Kanpur: कानपुर में देर रात एक बिल्डिंग का पिलर धंस गया। हाल कुए ऐसा हुआ कि कोई फूट-फूट कर रोया तो कोई पूरी रात नहीं सोया।

कानपुरAug 07, 2022 / 12:50 pm

Snigdha Singh

Destroyed homes of 12 families people on the streets after building pillar collapsed in Kanpur

कानपुर में देर रात उस वक्त चीख पुकार मच गई जब अचानक बिल्डिंग का पिलर धंस गया। बिंल्डिंग में रहने वाले परिवार दहशत में आ गए। बता दें कि अपार्टमेंट में 14 फ्लैट हैं, जिसमें 12 परिवार रहते है। पिलर धंसने और दरार आने के बाद परिवार सड़क पर आ गए। सिर्फ 19 साल पुरानी बिल्डिंग मे दरार आने से परिवार भी दंग रह गए। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग गांधी नगर निवासी प्रेम पाखरानी ने बनाई थी। पिलर धंसने से परिवारों के आगे रात बिताने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में कुछ परिवारों ने रिश्तेदारों के घर का रुख किया तो कुछ ने होटल में शरण ली। तो वहीं कुछ को गुरुद्वारे में सोना पड़ा। फ्लैट नंबर वन में रहने वाले पेंट ट्रेडर्स सुनील आहुजा देर रात तक पत्नी दिव्या और बेटे कुश के साथ बाहर खड़े रहे। उसके बाद कुछ दूरी पर रहने वाले रिश्तेदार के यहां चले गए।
1 बजे तक पार्क में बैठे रहे, फूट-फूट कर रोए

घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोग एकसाथ बाहर खड़े रहे। रात बिताने की चिंता सता रही थी। एक बजे तक सामने बने पार्क में बैठे रहे, इसके बाद परिवारों होटल और रिश्तेदारों के यहां आसरा लिया। वहीं, अपार्टमेंट के वरुण ने 7 महीने पहले अपार्टमेंट में 22 लाख का फ्लैट खरीद कर रहने आए शिव कुमार अपार्टमेंट दरकने से दहाड़ मारकर रोने लगे। उन्होंने कहा पुलिस आई प्रशासन आया लेकिन बिल्डर नहीं आया। वे रात तक अपार्टमेंट के सामने ही खड़े रहे।
यह भी पढ़े – कानपुर-कन्नौज समेत मंडल के लिए मोहर्रम का मास्टर प्लान तैयार, होगी कड़ी सुरक्षा, तलवार, लाठी-डंडे पर रोक

कंट्रोल रूम पर दी सूचना

पहले माले पर रहने वाले सुशील कुमार आहूजा ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी। सूचना पर गोविंदनगर इंस्पेक्टर फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। हालांकि परिवार पहले ही बाहर आ चुके थे। गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि परिवारों को बाहर निकाल कर अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। कोई घटना न घटे इस लिए पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है।
यह भी पढ़े – Toll Tax on Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की तय हुईं Toll Tax दरें, 25 फीसदी मिलेगी छूट, देखिए पूरी List

Hindi News / Kanpur / 12 परिवारों के उजड़े आशियाने, कोई फूट-फूट कर रोया तो कोई पूरी रात नहीं सोया, जानिए पूरा घटनाक्रम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.