कानपुर

दस लाख दो नहीं तो… वीडियो वायरल कर दूंगा, व्हाट्सएप कॉल पर मिली धमकी, एक लाख सोलह हजार ट्रांसफर

कानपुर में व्हाट्सएप कॉल आने के बाद परिवारों के सदस्य दहशत में है। अपने आप को आतंकवादी बताने वाला व्यक्ति ने 10 लाख रुपए की मांग की। बोला दे दो नहीं तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। सीबीआई निदेशक बनकर भी एक ने फोन किया। कुल 50 बार व्हाट्सएप कॉल आई। पुलिस जांच कर रही है। ‌

कानपुरOct 11, 2024 / 06:42 pm

Narendra Awasthi

व्हाट्सएप कॉल एंड्रॉयड फोन प्रयोग करने वालों के लिए मुसीबत का कारण बन रहा है। आए दिन व्हाट्सएप कॉल पर लोगों को धमकियां मिल रही है, डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं हो रही है। शिकायतें आने के बाद भी मामला कम होने की जगह बढ़ते जा रही है। इसी प्रकार का एक मामला कानपुर से सामने आया है। जहां प्राइवेट टीचर को धमकी मिली कि 10 लाख रुपए अकाउंट में डाल दो नहीं तो तुम्हारा नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। परिवार को गोलियों से भून देने की भी धमकी मिली। एक बार नहीं 50 बार व्हाट्सएप कॉल पर धमकी मिली है। पुलिस जांच की बात कह रही है। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। ‌ मामला काकादेव थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

काका देव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी प्राइवेट शिक्षक ने थाना में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि 15 सितंबर की रात को 10:07 पर व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें सामने वाले ने कहा कि- मैं आतंकवादी बोल रहा हूं। तुमको अपनी इज्जत प्यारी हो तो 10 लाख मेरे खाते में ट्रांसफर कर दो। वरना तुम्हारा नग्न वीडियो वायरल कर देंगे। ज्यादा होशियारी मत करना नहीं, पूरे परिवार को मार दूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

परिवार दहशत में

व्हाट्सएप पर मिली धमकी के बाद शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद भी लगातार फोन आते रहे। शिक्षक के अनुसार करीब 50 बार धमकी भरे फोन उसके पास आए हैं। एक बार तो सीबीआई अफसर बनकर फोन किया गया। उसने भी बताया कि रुपए दे दो बहुत खतरनाक लोग हैं।

इंकार करने पर वीडियो किया वायरस

शिक्षक के अनुसार उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद धमकी देने वाले ने एक जाली वीडियो बनाकर उसके रिश्तेदार को भेज दिया। बाद में पता चला कि किसी फेक अकाउंट से वीडियो ट्रांसफर किया गया है। सामने वाली की धमकी का असर शिक्षक पर पड़ा। उसने 1 लाख 16 हजार अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। उसने अपने वकील को पूरी जानकारी दी। वकील ने सामने वाले से बातचीत की। जिसके बाद फोन आने बंद हो गए।‌

सीबीआई साइबर क्राइम के साथ पुलिस की वर्दी की तस्वीर लगी

शिक्षक ने यह भी बताया कि अपने आप को राकेश अस्थाना (भूतपूर्व सीबीआई निदेशक) बताने वाले ने भी फोन किया। और कहा कि धमकी दी कि पैसे दे दो नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। जिसके स्टेटस पर सीबीआई साइबर क्राइम के साथ पुलिस की वर्दी की तस्वीर लगी है। बोल दूर्दांत आतंकवादी हैं, समझौता कर लो नहीं। बहुत नुकसान होगा। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। जानकारी की जा रही है कि कॉल कहां से आया है? अकाउंट नंबर किस व्यक्ति का है? ‌ फिलहाल परिवार दहशत में है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / दस लाख दो नहीं तो… वीडियो वायरल कर दूंगा, व्हाट्सएप कॉल पर मिली धमकी, एक लाख सोलह हजार ट्रांसफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.