कानपुर में इन दिनों हालात काफी खराब हैं। मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौत के मामले में लखनऊ के बाद यह जिला दूसरे स्थान पर है। कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने इस पर पत्र लिख सीएम योगी को बताया कि कानपुर जिले में कोविड-19 के मरीजों को ठीक से व समय से इलाज न मिलने के कारण वह अपने घर, एंबुलेंस या अस्पतालों के बाहर सड़क पर दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना की महामारी की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में ज्यादा लोगों की मौत हो रही हैं। पचौरी ने तीसरी लहर को लेकर भी आगाह किया और सीएम योगी से जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके मद्देनजर तैयारी करने के निर्देश देने का आग्रह किया।
पचौरी ने पत्र में लिखा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार पहले से ही तैयारी कर ले। मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, ऑक्सीजन, दवाओं व टीकाकरण की सही व्यवस्था कर ली गई, तो अगली लहर में लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सांसद ने अपील की है कि मुख्यमंत्री अधिकारियों संग बैठक कर तीसरी लहर से निपटने का इंतजाम कर लें। उन्होंने कहा कि हर मरीज को महामारी के दौरान चिकित्सीय सहायता मिलनी ही चाहिए।