नए संक्रमितों में मंगलवार को झकरकटी बस अड्डे पर एंटीजन जांच में नेपाली यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया। युवक को एंबुलेंस से हैलट कोविड अस्पताल भेजा गया। संक्रमण बढ़ने के चलते कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर सख्ती बरती जा रही है। मुंबई में संक्रमण बढ़ने के चलते मुंबई से आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। तापमान बढ़ने पर मेडिकल कालेज (Kanpur Medical College) से आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच मेडिकल कालेज से कराई जाएगी। एयरपोर्ट (Chakeri Airport) पर कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। खासतौर पर 40 वर्ष से ऊपर अवस्था वाले सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि संक्रमित कल्याणपुर, जूही, यशोदा नगर, विनोवा नगर एवं नयागंज क्षेत्र के हैं। उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात जरूरी है। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन जरूर करें। भीड़भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचें। सभी लोग हाथ सैनिटाइज करते रहे और दूरी बनाए रखें। एयरपोर्ट निदेशक (Kanpur Airport Director) बीके झा बताते हैं कि मुंबई से ज्यादातर यात्री एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं ऐसे में उनकी जांच नहीं की जाती है जबकि अन्य यात्रियों की जांच नियमानुसार की जा रही है।