कानपुर

कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश? ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, ट्रेन भरे एलपीजी सिलेंडर से टकराई

Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders कानपुर में रेल पटरी पर भरा सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को विस्फोट से उड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन ड्राइवर की सतर्कता से हादसा होने से बच गया। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड कम कर ली। घटना में आतंकियों का हाथ होने से इंकार नहीं किया गया है।

कानपुरSep 09, 2024 / 08:28 am

Narendra Awasthi

Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे ट्रैक पर घरेलू एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई। सिलेंडर से टकराने के बाद जोरदार आवाज आई। इसके पहले ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। ड्राइवर ने इस संबंध में लिखा पड़ी करते हुए मेमो दिया की ट्रेन से कोई चीज टकराई है। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। लगभग 200 मीटर दूर भरा सिलेंडर बरामद हुआ। घटना अनवरगंज कासगंज रेल मार्ग पर स्थित शिवराजपुर के पास की है।‌ करीब 20 मिनट गाड़ी खड़ी रही।
यह भी पढ़ें

Good news: 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बैंक, स्कूल, कार्यालय सभी रहेंगे बंद

Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders आज रात कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते हुए होते बच गई। जब रेल पटरी पर रखे गैस से भरा सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई। इसके पहले ड्राइवर ने पटरी पर कुछ रखा देख गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन रुकते रुकते गाड़ी सिलेंडर से टकरा गई और सिलेंडर दूर जा गिरा।

ड्राइवर ने मेमो देकर बताया

Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders इस संबंध में ड्राइवर ने मेमो देकर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कन्नौज आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा भी मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान रेल पटरी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर भरा सिलेंडर मिला। इसके साथ ही पेट्रोल और बारूद भी मौके पर मिला। पास में ही झोला में पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस आदि रखा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना में आतंकियों का हाथ से भी इंकार नहीं किया गया है।

क्या कहते हैं पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ?

Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। ट्रैक की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी। बीते अगस्त महीने में कानपुर के ही गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच रेलवे पटरी पर लोहे का टुकड़ा रखकर साबरमती एक्सप्रेस को डिरेल करने का प्रयास किया गया था। जिससे साबरमती एक्सप्रेस के करीब 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। ‌पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश? ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक, ट्रेन भरे एलपीजी सिलेंडर से टकराई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.