Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders आज रात कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते हुए होते बच गई। जब रेल पटरी पर रखे गैस से भरा सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस टकरा गई। इसके पहले ड्राइवर ने पटरी पर कुछ रखा देख गाड़ी में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन रुकते रुकते गाड़ी सिलेंडर से टकरा गई और सिलेंडर दूर जा गिरा।
ड्राइवर ने मेमो देकर बताया
Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders इस संबंध में ड्राइवर ने मेमो देकर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कन्नौज आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा भी मौके पर पहुंचे। छानबीन के दौरान रेल पटरी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर भरा सिलेंडर मिला। इसके साथ ही पेट्रोल और बारूद भी मौके पर मिला। पास में ही झोला में पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस आदि रखा था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना में आतंकियों का हाथ से भी इंकार नहीं किया गया है।
क्या कहते हैं पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ?
Conspiracy blow up train Kalindi Express collides with LPG cylinders पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल पीआरओ राजेंद्र सिंह के अनुसार पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। ट्रैक की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था भी की जाएगी। बीते अगस्त महीने में कानपुर के ही गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच रेलवे पटरी पर लोहे का टुकड़ा रखकर साबरमती एक्सप्रेस को डिरेल करने का प्रयास किया गया था। जिससे साबरमती एक्सप्रेस के करीब 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। मौके पर डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।