कानपुर

कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति बोले आशीर्वाद देने नहीं लेने आया हूं

सीएम और राज्यपाल ने किया राष्ट्रपति का स्वागत
सर्किट हाउस में की गई राष्ट्रपति के ठहरने की व्यवस्था
पुरानी यादों काे दोहराते हुए राष्ट्रपति ने दी श्रद्धाजंलि

कानपुरJun 25, 2021 / 10:42 pm

shivmani tyagi

president

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. राष्ट्रपति ( president ) रामनाथ कोविंद कानपुर दौरे के लिए पहुंचे हैं। वह तीन दिन कानपुर में रहेंगे। सफदरगंज रेलवे स्टेशन से द रॉयल रेजिडेंसी ट्रेन से वह शाम 7:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचे तो यहां राज्यपाल ( Governor ) और मुख्यमंत्री ( UP CM Yogi Adityanath ) ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी मौजूद रही। कानपुर पहुंचने पर एक अफसर ने कहा कि राष्ट्रपति आशीर्वाद देने आए हैं तो इस पर राष्ट्रपति ने जवाब दिया वह आशीर्वाद देने नहीं बल्कि लेने के लिए हैं।
यह भी पढ़ें

तीन दिन के दौरे पर कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी ने किया स्वागत

कानपुर ( Kanpur ) पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक सादे समारोह के मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लंबे समय से कानपुर आने का प्रयास कर रहा था। राष्ट्रपति से पहले जिलाधिकारी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के राष्ट्रपति हमें आशीर्वाद देने आए हैं, इस पर राष्ट्रपति बोले कि मैं आशीर्वाद देने नहीं आशीर्वाद लेने आया हूं. इसके बाद अपनी यादें साझा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि झींझक की गलियां और रेलवे स्टेशन उन्हें आज भी याद हैं। उन्हे याद है जब वह घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार किया करते थे। बोले कि मैं परोंख से खानपुर होकर जाता था तो झींझक में मिठाई की दुकान थी वह मुझे आज भी याद है. अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए राष्ट्रपति ने अपने पुराने मित्रों बाबूराम वाजपेई और रामविलास त्रिपाठी के नाम भी बोले और कहा कि हमारे सभी पुराने दोस्त थे जो आज हमसे बिछड़ गए हैं। बोले कि कोरोना बीमारी की वजह से आज वह हमारे बीच नहीं रहे।
यह भी पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिवसीय कानपुर दौरा, गणमान्य लोगों से करेंगे मुलाकात

इस तरह राष्ट्रपति ने कोरोना से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और आशंकित तीसरी लहर से सावधान रहने की सलाह देते हुए सभी से मास्क लगाने की अपील की। उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी कहा और बोले कि प्रधानमंत्री ने देश के लिए वैक्सीन फ्री दी है।
यह भी पढ़ें

प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा से आज कानपुर प्रवास पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति; UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर


यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर में हो रही थी प्रसव जांच, अल्ट्रासाउंट सेंटर पर हरियाणा पुलिस का छापा

Hindi News / Kanpur / कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति बोले आशीर्वाद देने नहीं लेने आया हूं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.