यह भी पढ़ें
तीन दिन के दौरे पर कानपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी ने किया स्वागत
कानपुर ( Kanpur ) पहुंचने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक सादे समारोह के मंच को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लंबे समय से कानपुर आने का प्रयास कर रहा था। राष्ट्रपति से पहले जिलाधिकारी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा था कि देश के राष्ट्रपति हमें आशीर्वाद देने आए हैं, इस पर राष्ट्रपति बोले कि मैं आशीर्वाद देने नहीं आशीर्वाद लेने आया हूं. इसके बाद अपनी यादें साझा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि झींझक की गलियां और रेलवे स्टेशन उन्हें आज भी याद हैं। उन्हे याद है जब वह घंटों रेलवे स्टेशन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार किया करते थे। बोले कि मैं परोंख से खानपुर होकर जाता था तो झींझक में मिठाई की दुकान थी वह मुझे आज भी याद है. अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए राष्ट्रपति ने अपने पुराने मित्रों बाबूराम वाजपेई और रामविलास त्रिपाठी के नाम भी बोले और कहा कि हमारे सभी पुराने दोस्त थे जो आज हमसे बिछड़ गए हैं। बोले कि कोरोना बीमारी की वजह से आज वह हमारे बीच नहीं रहे। यह भी पढ़ें