मूलरूप से रानीगंज उन्नाव निवासी राजेन्द्र प्रसाद पाल यहां एमईएस कॉलोनी एनटू रोड लालबंगला में 50 साल से रह रहे हैं। राजेन्द्र के बेटे अरविंद पाल ने बताया कि पिता लेबरों की ठेकेदारी करते थे। पिछले 12 साल से वह डी ब्लॉक श्याम नगर निवासी बिल्डर शैलेन्द्र श्रीवास्तव के लिए काम करते रहे थे। अरविंद ने आरोप लगाया कि पिता को बिल्डर से 18 लाख रुपए लेने थे, जिसके लिए वह बीते 3-4 साल से उन्हें टाल रहा था। इससे वह पूरी तरह टूट गए थे। उनके ऊपर कर्जा बढ़ गया था।
यह भी पढ़े – देख लो, बकरे की तरह हलाल कर दूंगा, बना डालूंगा पूरी फिल्म! धमकी सुन व्यापारी पहुंचा कानपुर कमिश्नर के पास मुंशी ने मारापीटा और जलाकर मार दिया बेटे अरविंद ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे पिता राजेन्द्र पाल घर से यह कहते हुए निकले थे कि वह बिल्डर से हर हाल में हिसाब पूरा कर लेंगे और एक घंटे में लौटकर आ जाएंगे। अरविंद का आरोप है कि पिता बिल्डर के घर पहुंचे। वहां पर रुपए के लेन देन को लेकर ही विवाद हुआ। इसके बाद बिल्डर शैलेन्द्र श्रीवास्तव और उसके मुंशी राघवेन्द्र तिवारी ने पिता के साथ मारपीट की। उसके बाद घर के आंगन में उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
मामले की जांच शुरू डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार के अनुसार बिल्डर और ठेकेदार में लेनदेन को लेकर विवाद था। उसी में परिजनों ने ठेकेदार से मारपीट कर उसे जलाने का आरोप लगाया है। हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में जो और तथ्य आगे आएंगे उसे विवेचना में शामिल किया जाएगा।