कानपुर

Kanpur news: हरियाणा जीत पर बीजेपी ने मनाया जश्न, एयरफोर्स रिटायर्ड कर्मी से चेन स्नेचिंग, हॉकर की पिटाई

BJP celebrates Haryana victory, chain snatching and other news कानपुर बीजेपी हरियाणा जीत पर जश्न मना रही है। नगर निगम कार्यालय में जमकर आतिशबाजी हुई, ढोल नगाड़े बजे, मिठाइयां बांटी गई। इधर एयरफोर्स से रिटायर कर्मी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। तो दबंगों ने एक हॉकर की पिटाई कर दी।

कानपुरOct 08, 2024 / 06:35 pm

Narendra Awasthi

BJP celebrates Haryana victory, chain snatching and other news उत्तर प्रदेश के कानपुर में एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर तक पहुंचाने का प्लान बनाया है। वहीं एक अन्य घटना में अखबार की कॉपी न मिलने पर दबंगों ने एक व्यक्ति की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हरियाणा में बीजेपी को मिल रही जीत की खुशी में कानपुर में जश्न मनाया गया। नगर निगम कार्यालय में आतिशबाजी हुई और पटाखे फोड़े गए मिठाई बांटी गई‌।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Wwwwwww हरियाणा में बीजेपी को मिली जीत के बाद कानपुर में जश्न मनाया जा रहा है। नगर निगम के कार्यालय में बड़ी संख्या में भाजपाई इकट्ठा हुए। मेयर प्रमिला पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान भाजपाइयों में गजब का उत्साह दिखाई पड़ा। ‌ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत की तरफ बढ़ रही है।

अखबार के लिए दबंगों ने की पिटाई

Wwwwwww कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र में अखबार की प्रति ना देने पर दबंगों ने एक अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र के तरगांव का है। गांव के रहने वाले प्रताप भान मिश्रा अखबार बांटने का काम करते हैं। गांव के कुछ दबंग पिछले कई दिनों से अखबार मांग रहे थे। प्रताप भान मिश्र अखबार खत्म हो जाने के कारण कॉपी नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद दबंगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी। घाटमपुर थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ‌

एयर फोर्स की रिटायर्ड कर्मी के साथ चेन स्नेचिंग

Wwwwwww कानपुर के ही जाजमऊ थाना क्षेत्र के लाल टंकी चौराहे के पास सुबह टहलने के लिए निकले रिटायर्ड फौजी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटना एयरफोर्स के रिटायर कर्मचारी के साथ हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kanpur / Kanpur news: हरियाणा जीत पर बीजेपी ने मनाया जश्न, एयरफोर्स रिटायर्ड कर्मी से चेन स्नेचिंग, हॉकर की पिटाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.