विकास के परिवार से फिर आएगा कोई बिकरू की प्रधान मधू के पति संजय कुमार के अनुसार बिकरू में लोग दहशत में हैं। उन्हें लगता है कि फिर से विकास दुबे के परिवार से कोई आएगा और यहां पर अपना वर्चस्व कायम कर लेगा। मेरे द्वारा गांव में साफ सफाई कराई जाती है। एक पंचायत भवन है जिसमें विकास दुबे का कब्जा था। लगातार लिखापढ़ी के बाद भी वह वापस नहीं लिया जा सका है। वह अगर मिल जाए तो वहां पर आंगनबाड़ी केन्द्र खुलवाया जा सकता है। गांव में अमन और शांति बनी रहे इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े – बिकरूकांडः आखिर कौन है जो रहस्यमयी गाड़ियों से अपराधियों के परिवार को पहुंचा रहा है राशन पुलिस के डर से गांव में लगवा लिए सीसी टीवी कैमरे बिकरू गांव से बाहर पुलिस चौकी बनने के बाद प्रतिदिन रात में चौबेपुर पुलिस बिकरू में गश्त के लिए जाती है। पुलिस की गाड़ियों की आवाज सुनकर ग्रामीण सहम जाते हैं उन्हें लगता है कि पुलिस किसी को उठाने आई है। ऐसे में कुछ ग्रामीणों ने अपने घरों के बाहर सीसी टीवी कैमरे लगवा लिए हैं। जिससे पुलिस की कोई भी कार्रवाई उसमे कैद हो जाए।
ऋचा दुबे भी गांव के सम्पर्क में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे भी गांव में कुछ लोगों के सम्पर्क में है। वह परिवार के कुछ लोगों से भी बात करती है। शिवली तक उसका आना जाना भी है। ग्रामीणों के मुताबिक वह अपनी सम्पत्तियों पर मालिकाना हक को लेकर लड़ाई लड़ रही है।