कानपुर

बिकरू हत्याकांड: शहीद पुलिसकर्मी की विधवा पत्नी ने लगाया राहत देने में भेदभाव का आरोप

बिकरू कांड में शामिल पुलिस कर्मी की विधवा पत्नी ने शासन पर राहत देने में भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया है। आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम दिखावा। अब न्यायिक समाधान की तरफ कदम बढ़ा रही है विधवा पत्नी।

कानपुरOct 25, 2021 / 09:08 am

Narendra Awasthi

बिकरू हत्याकांड: शहीद पुलिसकर्मी की विधवा पत्नी ने लगाया राहत देने में भेदभाव का आरोप,भरतपुर. पटवारी भर्ती पारीक्षा में सेंटरों ·ो ले·र हुई परेशानी।,भरतपुर. पटवारी भर्ती पारीक्षा में सेंटरों ·ो ले·र हुई परेशानी।,बिकरू हत्याकांड: शहीद पुलिसकर्मी की विधवा पत्नी ने लगाया राहत देने में भेदभाव का आरोप

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

कानपुर. पिछले साल बिकरू नरसंहार में शहीद हुए एक कांस्टेबल की विधवा पत्नी ने परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान करने में भेदभाव का आरोप लगाया है। कांस्टेबल राहुल की पत्नी दिव्या ने विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्ति की मांग की है और कहा है कि वह अब इस मामले में न्यायिक समाधान की मांग करेंगी।

बिक्ररू कांड शहीद को नहीं मिला मुआवजा

हाल ही में गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की छापेमारी के दौरान मारे गए एक मृत व्यापारी की पत्नी को कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में ओएसडी के रूप में नियुक्त किया गया था। दिव्या ने निराशा व्यक्त करते हुए शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रमों को महज औपचारिकता करार दिया। 3 जुलाई, 2020 को कानपुर के बिकरू गांव में सशस्त्र हमलावरों के हमले में, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी, पेंशन और आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। मृतक डीएसपी की बेटी को घटना के दो महीने बाद ओएसडी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें

समाज का ऐसा वर्ग जिसको नहीं पता है अपने अधिकार, नहीं मिलता है शासन की योजनाओं का लाभ

शहीद कांस्टेबल बबलू कुमार के भाई को उसी पद पर नियुक्त किया गया था, जबकि उप-निरीक्षकों नेबू लाल, महेश कुमार और कांस्टेबल जितेंद्र पाल के परिवार के सदस्यों ने जवाब देने के लिए समय मांगा था। सब-इंस्पेक्टर अनूप सिंह और कांस्टेबल सुल्तान की पत्नियों ने फिजिकल टेस्ट पास नहीं किया था।

Hindi News / Kanpur / बिकरू हत्याकांड: शहीद पुलिसकर्मी की विधवा पत्नी ने लगाया राहत देने में भेदभाव का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.