बिठूर पुलिस को गुरुवार की रात गांव के प्लाट पर कार खड़ी होने की खबर लगी। इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कार नंबर यूपी 78 डीडी 2220 प्लाट पर खड़ी मिली। कार नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन की तो कार विकास दुबे के नाम से निकली। इससे पुलिस हरकत में आ गई। कल्याणपुर सर्किल की कई टीमें तुरंत गांव में छानबीन में जुट गईं।
यह भी पढ़े –
उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांडः कानपुर से आतंकी कनेक्शन, एनआईए की टीम जल्द जा कर करेगी छानबीन कार चलाने वाले की तलाश पुलिस की टीमें गांव में बिखर गई हैं। देर रात तक पुलिस छानबीन में जुटी थी। एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस गांव में विकास दुबे का कोई करीबी या रिश्तेदार तो नहीं रहता है। कार की हालत देखकर साफ अंदाज लग रहा है कि कार कोई चला रहा था। सवाल यह है कि यह कार कौन चला रहा था। कार पहले कभी नजर में क्यों नहीं आई।
छानबीन में यह सामने आया 11 अक्टूबर 2013 को खरीदी गई थी कार 28 अगस्त 2020 को प्रदूषण प्रमाण पत्र की अवधि खत्म हो गई 27 फरवरी 2021 को बीमा की अवधि भी समाप्त हो गई