बचपन से उसकी पूजा पाठ में लगन थी लोगो का कहना है कि वर्षों पूर्व जिले के रूरा क्षेत्र के ग्राम कारी कलवारी में एक बहुत ही गरीब सुरजन सिंह गौर का परिवार रहता है। सुरजन गौर के परिवार में पाँच बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटियों में सबसे छोटी पुत्री का नाम गौरी था। गौरी जब तीन वर्ष की थी, तभी से वह पढ़ाई लिखाई में कम पूजा पाठ में अधिक रुचि रखने लगीं थी। गौरी एक दिन अपनी मांं पार्वती के साथ गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित परहुल देवी के मंदिर दर्शन के लिये जा रहीं थी। तभी रास्ते मे गौरी के पैर में कांच का टुकड़ा चुभ गया। डॉक्टरों ने जब कांच का टुकड़ा निकालना चाहा तो कांच का टुकड़ा नहीं निकल पाया और दर्द बढ़ता गया। तब गौरी की मॉ ने गुस्से में बेटी को भला बुरा कह दिया। तब गौरी ने मां को बताया कि मैं देवी हूँ लेेेकिन मां ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
गौरी ने किए कई चमत्कार उसी दिन से गौरी तरह तरह के चमत्कार करने लगीं। एक दिन अचानक गौरी ने अपनी दोनों हथेलियों को रगड़कर अग्नि उत्पन्न कर दी, जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वह 7 अक्टूबर 1982 का दिन था। उसी रात करीब बारह बजे गौरी घर से एक किलोमीटर दूर जंगल में जाकर बैठ गई। तब से इस स्थान का नाम प्रेमा धाम पड़ गया। उस समय से अभी तक प्रत्येक वर्ष इस ग्राम में 7 अक्टूबर को विशाल भंडारा, मेला और जगह जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता चला आ रहा है, जिसमे भारी संख्या में भक्त कई जिलों सेे दर्शन के लिये आते हैं। स्थानीय लोगो के मुताबिक प्रेमा देवी के भाई पुजारी अर्जुन सिंह (बाबा) मन्दिर में रहते हैं और उसी मन्दिर में दिन-रात सेवा किया करते हैं।