राहुल गांधी की अगुवाई में मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा रायबरेली से लखनऊ पहुंची। बुधवार दोपहर 12 बजे राहुल गांधी उन्नाव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शास्त्री पार्क से राहुल गांधी की यात्रा गंगा पार करते हुए कानपुर में प्रवेश करेगी।
यह भी पढ़ें
39 वें दिन राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पहुंचेगी कानपुर, बोले- अमीरों के लिए काम कर रही है बीजेपी सरकार
पुलिस भर्ती एग्जाम देने वाले युवाओं से मुलाकात करेंगे राहुल गांधीकभी कांग्रेस के गढ़ के तौर पर पहचाने गए कानपुर में राहुल ट्रेड यूनियनों, ई-रिक्शा ड्राइवरों, निषाद समाज और पुलिस भर्ती एग्जाम देने वाले युवाओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से मांगी गई लिस्ट भेज दी गई है।
कानपुर में जनसभा के बाद राहुल कानपुर एयरपोर्ट से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने के अनुसार ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज 39वां दिन है। यह यात्रा आज उन्नाव से होकर कानपुर पहुंचेंगी। उन्नाव में 12 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा। कल 22 और 23 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं होगी। 24 और 25 को हाथरस और आगरा होते हुए 25 की रात को धौलपुर पहुंचेंगी। 26,27,28,29, और 1 मार्च को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नहीं होगी। 2 मार्च से मध्य प्रदेश में यात्रा शुरू होगी।
कानपुर की ताजा खबरें: Kanpur News In Hindi