कानपुर

Bharat Jodo Nyay Yatra: 39 वें दिन राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पहुंचेगी कानपुर, बोले- अमीरों के लिए काम कर रही है बीजेपी सरकार

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा मंगलवार को रायबरेली से लखनऊ पहुंची। इस बीच करीब आठ सभाओं में राहुल गांधी का भाषण पिछड़े, दलितों और युवाओं पर फोकस रहा। 39 वें दिन यानी आज राहुल गांधी की यात्रा उन्नाव से कानपुर पहुंचेंगी।

कानपुरFeb 21, 2024 / 09:38 am

Anand Shukla

लखनऊ में भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी बोले- भाजपा सरकार 7 फीसदी अमीरों को फायदा पहुंचा रही है।

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में ‘भारत जोडों न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) मंगलवार को रायबरेली से लखनऊ पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी ने एलान किया कि कांग्रेस (Congress) के घोषणा पत्र में जातीय जनगणना पहले स्थान पर है। सरकार बनते ही जनगणना कराई जाएगी, जिससे कि सबकी हिस्सेदारी का पता चल सके। इसी तरह किसानों को लीगल एमएसपी दिलाई जाएगी। परीक्षा का पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली से लेकर लखनऊ के घंटाघर तक हुई करीब आठ सभाओं में राहुल गांधी का भाषण पिछड़े, दलितों और युवाओं पर फोकस रहा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी ही नहीं पूरे देश में गरीब परेशान है। भाजपा सरकार सिर्फ सात फीसदी अमीरों को फायदा पहुंचाने में लगी है। देश में ओबीसी, दलित, अनुसूचित जनजाति के 73 फीसदी लोग हैं। 15 फीसदी अल्पसंख्यक और पांच फीसदी सामान्य गरीब को मिलाकर 93 फीसदी हैं। इनकी हर स्तर पर अनदेखी हो रही है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश (Jairam Ramesh ) ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का 39वां दिन है। आज हम उन्नाव से होकर कानपुर जाएंगे। उन्नाव में 12 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा। कल 22 और 23 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं होगी। 24 और 25 को हाथरस और आगरा होते हुए 25 की रात को हम धौलपुर पहुंचेंगे। 26,27,28,29, और 1 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं होगी, 2 मार्च से हम मध्य प्रदेश में यात्रा शुरू करेंगे।”

Hindi News / Kanpur / Bharat Jodo Nyay Yatra: 39 वें दिन राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पहुंचेगी कानपुर, बोले- अमीरों के लिए काम कर रही है बीजेपी सरकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.