लखनऊ से कानपुर के बीच नवाबगंज टोल प्लाजा पर कार व छोटे व्यावसायिक वाहनों के लिए पांच रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ी हुई दरें हल्के व्यावसायिक वाहन, भारी माल वाहन और मिनी बसों को भी देना होगा। लखनऊ क्षेत्र के परियोजना निदेशक एनएन गिरी ने बताया, हर वित्तीय वर्ष में कीमतें बढ़ती हैं। कानपुर क्षेत्र के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया, वाहनों के एक्सल के हिसाब से दरें तय की जाती हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में पांच से दस रुपये के बीच टोल बढ़ाया गया है। नई दरों की सूची एक अप्रैल से टोल प्जाजा में लागू की जाएंगी।
बताया कि बढे़ टैक्स से टोल कंपनी को मिलने वाले राजस्व में 79 लाख रुपये की वृद्धि होगी। 31 मार्च तक कार, जीप, वैन और हल्के चार पहिया वाहनों से एक तरफ यात्रा पर 75 रुपये टोल शुल्क है, जो एक अप्रैल (31 मार्च रात 12 बजे से) 80 रुपये हो जाएगा। 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर अब कार सवारों को आने जाने का टोल शुल्क 110 है जो एक अप्रैल से 120 रुपये हो जाएगा। मिनी बस व हल्के वाणिज्यिक वाहनों से एक तरफ के लिए 125 के बजाए 130 रुपये और 24 घंटे में वापस होने पर 185 के बजाय 195 रुपये टोल टैक्स लगेगा। बस और ट्रक (6 चक्का) के लिए 260 की जगह 270 रुपये एक तरफ के देने होंगे, जबकि 24 घंटे के अंदर वापसी करने पर 390 के बजाय 405 रुपये टोल टैक्स लगेगा।