पांचवीं पत्नी के मुताबिक बहरुपिये को सख्त सजा दिलाने के लिए अन्य महिलाएं भी सामने आ रही हैं। बताया गया कि शाहजहांपुर निवासी फर्जी बाबा अनुज चेतन कठेरिया ने मैनपुरी की युवती के परिजनों से खुद को मनाली के होटल का मैनेजर बता 2005 में पहली शादी की थी। पहली पत्नी की पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर नौकरी लगने पर उसने नही करने दी। उसे आए दिन बंधक बना पीटता था। पांचवीं पत्नी के मुताबिक जब उसने बाबा की पहली और दूसरी पत्नियों से संपर्क किया। तो उन्होंने भी बताया कि अनुज यातनाएं देने का शौकीन है।
सोमवार को उसकी दो अन्य पत्नियां थाने पहुंच सकती हैं। अब अनुज छठी शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन तब तक किदवई नगर थाना पुलिस ने धर दबोचा। बताया गया कि अनुज ने शादी डॉट कॉम पर अपनी प्रोफाइल लकी पांडेय के नाम से बना रखी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि करीब 32 लड़कियों से वह चैटिंग कर किसी को टीचर तो किसी को होटल मालिक बताता था। जिसका रिकॉर्ड भी मिला है।
अनुज आठवीं पास होने के बावजूद खुद को बीएससी पास बताता और अंग्रेजी में चैटिंग करता है। अनुज ने पहली शादी 2005 में मैनपुरी की युवती से की थी। जिसका कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है। दूसरी बरेली जनपद की युवती से 2010 में की, उसका भी तलाक मुकदमा चल रहा है। 2014 में तीसरी शादी औरैया की युवती से की, जिसने अनुज को छोड़ दिया। चौथी शादी तीसरी पत्नी की कहीं से की, सच्चाई जानने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। पांचवी शादी अनुज ने कानपुर नगर के श्याम नगर की रहने वाली युवती के साथ वर्ष 2019 में की थी।