कानपुर

कुलदीप यादव के बाद एक और कनपुरिया छोरा टीम इंडिया में

तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और माही सिंह पवित्र बंधन में बंधे।

कानपुरDec 15, 2017 / 11:26 am

आकांक्षा सिंह

कानपुर. पिछला सप्ताह भारतीय क्रिकेट के लिहाज से ‘वेडिंग वीक’ कहा जा सकता है। इस सप्ताह गेंदबाज जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर ने शादी की। तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और माही सिंह पवित्र बंधन में बंधे। सबसे खास बात यह है कि ये तीनों ही तेज गेंदबाज के तौर पर खेलते हैं।
उत्तर प्रदेश की रणजी टीम के अहम सदस्य 23 साल के अंकित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। इससे पहले वह चेन्नै सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। शादी की वजह से अंकित आखिरी मैच में नहीं खेल पाए। इस सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।
एशिया का मेनचेस्टर कहे जाने वाले शहर कानपुर में कुलदीप के बाद एक और गेंदबाद अंकित सिंह राजपूत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। शहर के तेज गेंदबाद अंकित सिंह राजपूत का चयन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हुए है। अंकित भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। 16 सदस्यीय टीम में चार एक्स्ट्रा खिलाड़ियों में अंकित को रखा गया है।
 

कानपुर शहर के तीसरे खिलाड़ी हैं अंकित

अंकित सिंह राजपूत यह सम्मान पाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। इसने पहले गोपाल शर्मा, कुलदीप यादव हैं। नौबस्ता निवासी अंकित माध्यम गति के गेंदबाज हैं। इससे पहले उनका चयन 10 सितम्बर 2017 को भारतीय ए टीम में दोबारा हुआ था। वह भारतीय ए टीम से नूज़ीलैण्ड ए टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेल चुके हैं। अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका दूसरी बार चयन हुआ है। इससे पहले उनका चयन जुलाई 2017 में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच खेल चुके हैं।
 

4 अतिरिक्त खिलाड़ियों में हुआ चयन

अंकित सिंह राजपूत का चयन बीसीसीआई ने पहले 16 सदस्यीय में 11 को हुआ। इसके बाद 12 दिसंबर की रात को 4 अतिरिक्त खिलाडियों का चयन किया गया। इनमे से एमपी के आवेश खान, केरल के वासिल थंपी, यूपी के अंकित सिंह राजपूत और हैदराबाद मोहम्मद सिराज को चुना गया।

Hindi News / Kanpur / कुलदीप यादव के बाद एक और कनपुरिया छोरा टीम इंडिया में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.