कानपुर

सीएसए के एमएससी एग्रोनामी का अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर भयभीत, विवि प्रशासन सतर्क

-सीएसए के हॉस्टल में रह रहा अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर चिंतित-सीएसए में एमएससी एग्रोनामी के दूसरे वर्ष का छात्र है सलीम

कानपुरAug 18, 2021 / 03:03 pm

Arvind Kumar Verma

सीएसए के एमएससी एग्रोनामी का अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर भयभीत, विवि प्रशासन सतर्क

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. काबुल (Kabul Afganistan) में तालिबानियों (Talibani In Kabul) के घुसने के बाद वहां की स्थितियों को लेकर दूर दराज रह रहे लोगों को घर परिवार की चिंता सता रही है। यही हाल कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA kanpur) के छात्र सलीम का है, दरअसल अफगानी छात्र सलीम (Afgani student In Kanpur) इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहा है। और सीएसए में वह एमएससी एग्रोनामी दूसरे वर्ष का छात्र है। अखबार और टीवी से जानकारी मिलने पर काबुल में अपने परिवार को लेकर वह बेहद चिंतित है। परिवार की सलामती को लेकर सलीम इन दिनों भयभीत है।
घरवालों से फोन पर संपर्क उनकी सुरक्षा की दुआएं कर रहा है। हालांकि विवि प्रशासन सतर्क है, हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुख्य गेट पर गार्ड मुस्तैद किए गए हैं। हॉस्टल के आसपास किसी को नही भटकने दिया जा रहा है। सलीम ने बताया कि काबुल से 30 किमी दूर मैदान वर्दक में उसका घर है। फिलहाल घर में सब लोग ठीक हैं। वहां की स्थितियां सामान्य हो रही हैं, धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे हैं।
सलीम कहते हैं कि समाचारों में वहां के हालात देखकर डर लगता है, लेकिन घर में बात करके संतोष हो जाता है। इंटरनेशनल हॉस्टल में 13 कमरे हैं, जिसमें वर्तमान में सिर्फ एक छात्र रह रहा है। खाली कमरों में सीएसए के अर्थ नियंत्रक आरएन सिंह इन दिनों रह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक साहब तीन से चार कमरों में रह रहे हैं। सुबह और शाम हॉस्टल के गार्डन में टहलते हैं। हॉस्टल के गार्ड और कर्मचारी साहब की सेवा में लगे हैं।

Hindi News / Kanpur / सीएसए के एमएससी एग्रोनामी का अफगानी छात्र काबुल में परिवार को लेकर भयभीत, विवि प्रशासन सतर्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.