6 महीने पहले भी हुआ था हादसा
नाले के ऊपर डाली गई स्लैब सालों पहले जर्जर हो गई है। शुक्रवार सुबह भी स्लैब के ऊपर खड़ी गाड़ी के वजन से नाला धंसा है। नाले के ऊपर अतिक्रमण नहीं है। पहले भी धंस चुका है नाला करीब 6 माह पहले भी नाले का बड़ा हिस्सा धंस गया था। तब स्लैब के ऊपर खड़ी सब्जियों के ठेले इसमें समा गए थे। तब करीब 25 मीटर हिस्सा धंसा था। यह भी पढ़ें