जब पिता ने बेटी को फोन पर बताया कि कानपुर में कई लोग ऑक्सीजन की कमी से मौत के आगोश में जा रहे हैं। इस पर नैंसी ने एक छोटे से प्रयास से लोगों की जान बचाने का प्रण किया। इसके बाद नैंसी ने शहर में बिना ऑक्सीजन के मर रहे अपनों को देख चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कानपुर भेज दिए हैं। उन्होंने इसे अपनों की जान बचाने के लिए किया गया छोटा सा प्रयास बताया है। नैंसी के पिता सुनील पांडेय पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी नैंसी से अक्सर फोन पर बात होती रहती थी। कोरोना काल में शहर में हो रही मौतों से नैंसी बहुत दुखी थीं।
नैंसी के पूछने पर पिता ने बताया कि यहां पर ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण लोग मर रहे हैं। तो नैंसी ने छह लाख रुपये से चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदकर अमेरिका से आनंदपुरी स्थित अपने घर भेजे। घरवालों ने सभी कंसंट्रेटरों की पूजा पाठ के बाद लोगों की मदद के लिए शुभारंभ कर दिया। सुनील पांडेय ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद को यह सुविधा निशुल्क दी जाएगी। वहीं नैंसी ने बताया कि शहर के लोगों के साथ वह हमेशा खड़ी हैं यह उनका संकल्प है।