यह भी पढ़ें
सिख दंगों के 36 साल बाद जांच के लिए पहुंची SIT, इंसाफ की जगी उम्मीद
पिटता रहा पिता, लिपटी रही बेटी पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति इलाके के एक परिवार का रिश्तेदार है। जिनका अपने पड़ोसियों के साथ कानूनी विवाद चल रहा है। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं है वह सिर्फ परिवार का रिश्तेदार है। हालाँकि कहा यह जा रहा कि जिस शख्स की पिटाई की गई उसका नाम अफसार अहमद है, जो रिक्शा चलाकर अपना घर चलाता है। आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसकी बच्ची के सामने अफसार की पिटाई की। मामला मतांतरण की धारा में रिपोर्ट न दर्ज होने से जुड़ा बताया जा रहा है।आरोप है कि भीड़ ने नारेबाज़ी कर अफ़सार को पीटा। एक-दूसरे पर पहले भी दर्ज करा चुके हैं केस पुलिस का कहना है कि जुलाई में दोनों परिवारों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था। एक पक्ष ने पहले मारपीट और आपराधिक धमकी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में दूसरे पक्ष ने “एक महिला की दुष्कर्म करने के इरादे से हमला” करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी पुलिस उपायुक्त, दक्षिण रवीना त्यागी का कहना है कि बर्रा थाना इलाके का एक वीडियो प्रकाश में आया है। इस वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को मार-पीट रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दिया है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।