बताते चलें कि मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले अनुराग सचान की गर्भवती 27 वर्षीय पत्नी सोनी 24 जुलाई को कानपुर देहात स्थित अपने घर गई थी। इस दौरान देर रात सोने के पेट में दर्द उठा तो परिजन सोनी को कानपुर देहात के अकबरपुर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने महिला का अल्ट्रासाउंड किया था और जुड़वा बच्चा होने की जानकारी परिजनों को देते हुए कानपुर के ग्रेस अस्पताल एवं सर्जिकल सेंटर रेफर कर दिया गया था।
जहां डॉक्टर ने महिला के अधिक दर्द होने के चलते सीजेरियन प्रसव कराया। सीजेरियन प्रसव के बाद एक बच्ची होने की जानकारी परिजनों जैसे ही मिली परिजन हंगामा करने लगे। अस्पताल में हो रहे हमने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को शांत करते हुए पूरी घटना की जानकारी सीएमओ कानपुर को देते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वही पूरी घटना को लेकर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शिकायत मिली है। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। अगर यह घटना सही निकलती है तो जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।