कानपुर

लापरवाही ना बरतें, गर्मी में और जानलेवा हो गया है कोरोना वायरस

४५ डिग्री पारे पर इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस से कोरोना वायरस आसानी से करेगा हमला गर्मी में घातक हो सकता है कोरोना, हीट स्ट्रोक में गंभीर लक्षण आ सकते हैं नजर
 

कानपुरMay 27, 2020 / 01:12 pm

आलोक पाण्डेय

लापरवाही ना बरतें, गर्मी में और जानलेवा हो गया है कोरोना वायरस

कानपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ज्यादा तापमान कोरोना वायरस के लिए अनुकूल नहीं है और निर्जीव वस्तुओं को देर तक धूप में रखने से उन पर हुआ वायरस का असर खत्म हो जाता है, यानि ज्यादा तापमान पर वायरस नष्ट हो जाता है। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि गर्मी में आप लापरवाही बरतें, बल्कि अब खतरा ज्यादा बढ़ गया है। ४५ डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा तापमान आपके शरीर को इतना कमजोर कर देगा कि कोरोना वायरस का आप के शरीर पर हमला आसान हो जाएगा। इसलिए बेहद जरूरी है कि इस गर्मी से खुद को बचाकर रखें और शरीर में पानी और नमक की कमी बिल्कुल भी ना होने दें।
इलेक्ट्रोलाइन इम्बैलेंस का खतरा
शहर सहित आसपास के कई जनपदों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है। जिसकी वजह से खुलने में निकलने और रहने वालों को दिन भर पसीना निकल रहा है। इससे शरीर में पानी और नमक की कमी होने से इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस हो सकता है। कोरोना संक्रमण होने पर अगर लू (हीट स्ट्रोक) और गर्मी लगी (हीट एग्जॉर्शन) तो यह जानलेवा हो सकता है।
क्या होता है इसका असर
डॉक्टरों के मुताबिक इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेेंस से प्रतिरोधक क्षमता का लेवल नीचे आ जाता है जिससे कोई भी संक्रमण अधिक घातक हो सकता है। डाक्टरों ने शरीर में पानी की कमी न होने देने की सलाह दी है। जिन कोरोना संक्रमित लोगों में रोग के अभी कोई लक्षण नहीं उभरे हैं, उन्हें गर्मी लगने पर रोग के गंभीर लक्षण उभर सकते हैं।
घातक हो सकता वायरस
मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा और डॉ. ब्रजेश कुमार का कहना है कि गर्मी लगने पर मस्तिष्क में तापमान नियंत्रित करने वाला सिस्टम ध्वस्त हो जाता है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण अधिक घातक हो सकता है। गर्मी से बचाव अधिक जरूरी है।
इन बातोंं का रखें ख्याल
जब भी घर से बाहर निकलें तो चेहरे और सिर पर अंगोछा लपेट लें। थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें, शरीर में पानी की कमी न होने पाए। ठंडे स्थान से अचानक धूप में न जाएं। सादा और हल्का खाना खाएं, लिक्विड डाइट लें तो बेहतर। डायबिटीज न हो तो शिकंजी, शरबत पिएं और हाई ब्लड शुगर है तो लोग पना बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा कॉटन के कपड़े पहनें और शरीर ढक कर बाहर निकलें तो आपका गर्मी और कोरोना वायरस से बचाव हो सकता है।

Hindi News / Kanpur / लापरवाही ना बरतें, गर्मी में और जानलेवा हो गया है कोरोना वायरस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.