कन्नौज

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास युवक की आवार मवेशियों के झुंड से टकराने से मौत हो गई थी।

कन्नौजApr 04, 2021 / 05:02 pm

Abhishek Gupta

Kannauj Police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
कन्नौज. जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास युवक की आवार मवेशियों के झुंड से टकराने से मौत हो गई थी। वहीं, दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के परिजनों ने सड़क हादसे में मौत का मामला मानने से इनकार कर दिया है। परिजनों को आशंका है कि युवक की मौत सड़क हादसे की वजह से नहीं हुई है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। हत्या को हादसे का रूप दिया गया है। युवक की बहन ने पुलिस को भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है।

बताते चले की कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के सौरिख थाना क्षेत्र के रौपालपुर गांव निवासी सोनू भदौरिया गांव के ही दोस्त प्रदीप के साथ रात में अस्पताल खाना लेकर जा रहा था. सलेमपुर गांव के पास अचानक खेतों से निकलकर आवारा मवेशियों का एक झुंड सड़क पर आ गया था. इसके चलते उसकी बाइक मवेशियों के झुंड से टकरा गई थी. हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दोस्त प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में पीछे चोट लगने की वजह से मौत होने की बात सामने आई है.
बताया जा रहा है कि सोनू का मोबाइल और घड़ी घटना स्थल से काफी दूर खेत में पड़ी मिली थी. साथ ही टक्कर होने के बाद भी बाइक में कोई नुकसान नहीं हुआ था. इसके चलते परिजन सड़क हादसा मानने से इनकार कर रहे थे. बहन शिवानी सिंह ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए सौरिख थाना में तहरीर दी है. मांग की है कि भाई की मौत की दोबारा से जांच की जाए।
वहीं, थाना प्रभारी पूनम अवस्थी का कहना है कि बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। हर बिन्दु पर जांच की जा रही है। दोस्त से भी पूछताछ की जाएगी। अगर हत्या के सबूत मिलते हैं तो हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Kannauj / सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.