कन्नौज

गांव में कटा कनेक्शन, ग्रामीणों का आरोप, वैक्सीन नहीं लगवाने पर कटी बिजली

Villagers Make Chaos on Lost Electricity Connection. कन्नौज के सौरिख गांव में बिजली कनेक्शन कटने पर गांव वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। गांव वालों का आरोप है कि उन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया इसलिए बिजली काट दी गई।

कन्नौजJun 04, 2021 / 01:00 pm

Karishma Lalwani

Villagers Make Chaos on Lost Electricity Connection

कन्नौज. Villagers Make Chaos on Lost Electricity Connection. कन्नौज के सौरिख गांव में बिजली कनेक्शन कटने पर गांव वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। गांव वालों का आरोप है कि उन्होंने कोविड का टीका नहीं लगवाया इसलिए बिजली काट दी गई। उधर, जिले के डीएम गजेंद्र कुमार (DM Gajendra Kumar) का कहना है कि लोगों के घरों का कनेक्शन वैक्सीन नहीं लगवाने की वजह से नहीं काटा गया है। जिले के डीएम ने ग्रामीणों के आरोपों से इंकार किया है। डीएम गजेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों के घरों का कनेक्शन इसलिए काटा गया है क्योंकि उन्होंने बिजली का बिल ही नहीं भरा है। डीएम ने कहा कि सिर्फ उन्हीं घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया है, जिन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया था।

Hindi News / Kannauj / गांव में कटा कनेक्शन, ग्रामीणों का आरोप, वैक्सीन नहीं लगवाने पर कटी बिजली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.