कन्नौज

UP Block Pramukh Chunav: नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी व उसके प्रस्तावक के साथ हुई जमकर मारपीट, चलाई गई गोली

ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Election) में नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही हुआ जमकर गदर।

कन्नौजJul 08, 2021 / 08:40 pm

Abhishek Gupta

Kannauj News

कन्नौज. कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh chunav) के नामांकन के दौरान पुलिस के सामने ही जमकर गदर हुआ। गुरुवार को नामांकन करने गए सपा प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक के साथ खूब मारपीट की गई। वहीं एआरओ की टेबल पर रखे हुए सभी पर्चे फाड़ कर फेंक दिए गए। सपा प्रत्याशी ने मारपीट और पर्चे फाड़ने का आरोप भाजपाइयों पर लगाया है।
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रत्याशी समर्थक को दो गाड़ियों में सवार सपा समर्थकों ने घेर मारी गोली

कन्नौज में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी, जिस दौरान सदर ब्लॉक में हंगामा मच गया। दरअसल सपा प्रत्याशी अजय दोहरे अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर रहे थे। तभी कुछ युवकों ने उनके प्रस्तावक और सपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का दौर कमरे से निकलकर बाहर सड़क और मैदान तक जा पहुंचा। जिसमें एक शख्स ने गोली भी चलाई। इसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोली किसने चलाई यह साफ नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें- सीतापुर में ब्लॉक प्रमुख नामांकन में बम व गोलियां चलीं

पुलिस के सामने ही कुछ युवक हाथ में डंडा और सरिया लेकर हमला बोलते हुए नजर आ आए और पुलिस असहाय सी दिखी। पुलिस के सामने ही मारपीट और गदर का नजारा काफी देर तक चलता रहा। सपा प्रत्याशी अजय दौरे ने भाजपाइयों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिनके द्वारा यह सब किया गया है वह सभी भाजपाई हैं।

Hindi News / Kannauj / UP Block Pramukh Chunav: नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी व उसके प्रस्तावक के साथ हुई जमकर मारपीट, चलाई गई गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.