मामला कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र का है जहाँ नगला वीरभान के सामने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही यात्राओं से भरी तेज़ रफ़्तार इनोवा गाड़ी टायर फटने से पलट गई। पहले अनियंत्रित कर डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। इनोवा के पलटने से मौके पर ही एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल लोगों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। उनकी हालत काफी नाज़ुक बताई जा रही है। यूपी पुलिस द्वारा गाड़ी का नंबर देखकर इनोवा गाड़ी में बैठे लोग इलाहाबाद के बताए जा रहे हैं।
इस हादसे में अनामिका शर्मा (50) पत्नी अलोक शर्मा, उनके बेटे अमित (32) निवासी 462/238-ए भारद्वाजपुरम बाघंबरी गद्दी अल्लापुर, इलाहबाद और चालक विकास पुत्र अमर कुमार भारतीय निवासी प्रसिद्ध का पुरा गधोपुर, इलाहबाद की घटना स्थल पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों में कल्पना दुबे (50) पत्नी कौशल दुबे, पार्थ दुबे (30) पुत्र कौशल दुबे हैं। घायलों मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में मिले पांच मोबाइल, 11000 रुपये, बैग पुलिस ने सुरक्षित अपने पास रख लिय। सभी लोग 29 मार्च को वैष्णो देवी गए थे। वहीं से वापस लौटते आज समय सुबह करीब 7.30 बजे हादसा हुआ।
रफ़्तार बनी हादसे का कारण
गाड़ी की रफ्तार अधिक होने के कारण गाड़ी सन्तुलन खो बैठी और डिवाइडर से टकराने के कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गये, जिससे गाड़ी में सवार पांच लोगों में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी, तो वहीं दो लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है। यूपी 100 की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत नाजुक होने के कारण कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस लोगों के इलाहाबाद क्षेत्र व आसपास के निवासी होने की उम्मीद जता रही है। पुलिस के मुताबिक हादसा गाड़ी की रफ्तार बेहद तेज होने के कारण हुआ है।