नेपाल से बिहार होते हुए ट्रेन से 5 किलो चरस औरैया पहुंची। जहां से कन्नौज लाई गई। कन्नौज कोतवाली पुलिस और एसटीएफ कानपुर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया। जिसमें आदित्य और परशुराम निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात शामिल है। चरस के काले कारोबार में अंकित कुमार और दीपक गुप्ता निवासी छपरा बिहार भी साथी है। इसमें नेपाल का एक व्यक्ति भी शामिल है। जिससे चरस लिया गया है।
क्या कहते हैं एसपी?
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि दीपक और अंकित का नेपाल के रहने वाले व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिससे चरस लिया गया था। इस चरस को कानपुर देहात में आदित्य को देना था। बिहार से ट्रेन के माध्यम से औरैया पहुंचे। डिलीवरी देने के लिए कन्नौज आए थे। जिनके पास से 5 किलो चरस बरामद की गई है। साथ में एक बाइक भी मिली है। आदित्य और परशुराम पर पहले से ही एनडीपीएस सहित कई अन्य मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में बताया गया कि चरस को स्थानीय स्तर पर लोगों को बेचा जाता है। इनके द्वारा किए गए कार्य और आगे क्या योजना थी के विषय में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। विवेचना प्रचलित है।