फैला जनक्रोष कन्नौज के सदर कोतवाली में कानपुर नगर के थाना ककवन अंतर्गत नेकपुर कायस्थ निवासी कुलदीप यादव ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि फेसबुक पर कुलदीप समाजवादी के नाम से उसकी किसी ने फर्जी आइडी बनाई है। आए दिन अभद्र भाषा व उसका प्रयोग करता है। इसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ता है। उसने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
वही कुलदीप की फेसबुक आईडी से समुदाय विशेष को लेकर एक अभद्र टिपण्णी वायरल हुयी तो समुदाय विशेष के लोगों में जनाक्रोश फैल गया। जिसपर सपा नेता मोहम्मद हसीब हसन ने दर्जनों लोगों के साथ पहुंचकर कुलदीप यादव के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
गुरसहायगंज में भी कराया गया मुकदमा दर्ज वही इस मामले में गुरसहायगंज कोतवाली में भी विशेष समुदाय के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने फेसबुक पर अभद्र भाषा का विरोध कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुकीम खां, तालिब खां, सलीम खां, राशिद खां, हसन आजमी, आफताब खां, अब्दुल हक समेत कई लोग मौजूद रहे। उधर, कोतवाली प्रभारी राजबहादुर सिंह ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ सर्विलांस टीम से जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।