कन्नौज

डेढ़ करोड़ की ठगी: दो मदरसों की मान्यता खतरे में, मदरसा शिक्षा परिषद को लिखा गया पत्र

Madrasas Shiksha Parishad कन्नौज में दो मदरसे की मान्यता रद्द करने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद को पत्र लिखा गया है‌ दोनों मदरसे पिता-पुत्र संचालित करते हैं। जिन पर इंदौर की महिला को डिजिटल अरेस्ट करके डेढ़ करोड़ रुपए ठगने का मुकदमा दर्ज था। दोनों को इंदौर पुलिस पकड़ कर ले गई है।

कन्नौजDec 11, 2024 / 06:26 pm

Narendra Awasthi

UP Madrasas Shiksha Parishad उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दो मदरसों के खिलाफ करवाई की तैयारी पूरी हो गई है। जांच रिपोर्ट मदरसा शिक्षा परिषद को भेजी गई है। मामला डिजिटल अरेस्ट से जुड़ा हुआ है। जिसमें पिता-पुत्र ने इंदौर की रहने वाली महिला को डिजिटल अरेस्ट करके डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस मामले में इंदौर पुलिस ने दबिश देकर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद मदरसा के काले कारनामों खुलासा हुआ। जिसमें कई अनियमिताएं निकलकर सामने आई है। अल्पसंख्यक अधिकारी की जांच रिपोर्ट मदरसा शिक्षा परिषद को भेजी गई है।
यह भी पढ़ें

दरोगा पुत्र ने फांसी पर लटक दी जान, घटना के समय घर में अकेले था मृतक, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सतौरा गांव निवासी अली अहमद और उसके पुत्र असद अहमद अलग-अलग मदरसा का संचालन करते थे। दोनों ही मदरसे सतौरा गांव में संचालित है। जो फलाह दारेन साविरी और निस्वा दारेन साविरी के नाम से चल रहे हैं। जांच में निकल कर सामने आया कि मदरसों का बैंक अकाउंट आइसीआइसीआइ बैंक में है। जो मदरसा शिक्षा परिषद की गाइडलाइन के विपरीत है।

इंदौर पुलिस के आने के बाद ठगी का खुलासा हुआ

इंदौर पुलिस ने अली अहमद और उसके पुत्र असद अहमद को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ डिजिटल अरेस्ट करके डेढ़ करोड़ रुपये ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। ठगी का पैसा आइसीआइसीआइ बैंक के इसी अकाउंट में आता था। इसके बाद वादे के मुताबिक हिस्सा साइबर ठगों के खाते में रकम ट्रांसफर किया जाता था।

क्या कहते हैं अल्पसंख्यक अधिकारी?

अल्पसंख्यक अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मदरसा के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बनाई गई। जांच में निकाल कर सामने आया कि दोनों मदरसों का बैंक अकाउंट प्राइवेट बैंक में है। जो मदरसा परिषद की गाइडलाइन के विपरीत है। मदरसे के अकाउंट में धोखाधड़ी के पैसे का लेनदेन करना भी अपराध है। इस मामले में जांच रिपोर्ट मदरसा शिक्षा परिषद को भेजी गई है। जिसमें दोनों की मान्यता रद्द करने की संस्तुति की गई है। ‌

संबंधित विषय:

Hindi News / Kannauj / डेढ़ करोड़ की ठगी: दो मदरसों की मान्यता खतरे में, मदरसा शिक्षा परिषद को लिखा गया पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.