कन्नौज

खुशखबरी: स्कूलों, बैंकों, कार्यालयों में 24 अगस्त से लगातार तीन दिन की छुट्टी, जानें क्यों?

Good news Public holidays अगस्त यानी सावन के महीने को छुट्टियों का महीना कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस महीने लगातार तीन दिन की छुट्टी दो बार मिल रही है।

कन्नौजAug 11, 2024 / 04:02 pm

Narendra Awasthi

Good news Public holiday अगस्त यानी सावन के महीने को छुट्टियों का महीना कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस महीने लगातार तीन दिन की छुट्टी दो बार मिल रही है।सावन महीने में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी की झड़ी लगी है। इस महीने रक्षाबंधन जन्माष्टमी त्यौहार है। इसके अतिरिक्त 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाएगा। इस दिन गजटेड छुट्टी रहती है। इस महीने कल 12 छुट्टियां मिल रही है। कई छुट्टियों में उद्योग धंधे और बाजार में भी बंदी रहती है। आज 9 अगस्त है। राष्ट्र 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, फैक्ट्रीज, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है।

यह भी पढ़ें

सपा के पूर्व विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे एमपी एमएलए कोर्ट, बोले- इंसाफ होना बाकी है

Good news Public holiday अगस्त महीने में रक्षाबंधन का भी त्यौहार पड़ रहा है। जो 19 अगस्त को है।‌ इस अवसर पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए रोडवेज बसों में आवागमन के लिए छूट दी है। बहने अपने भाइयों के कलाई में राखी बांधने के लिए निशुल्क यात्रा करेंगी। 19 अगस्त का दिन सोमवार है। इसके पहले रविवार और शनिवार का दिन भी एलआईसी के लिए अवकाश का रहता है।

सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी

public holidays सोमवार 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्यौहार है। इस दिन भी सार्वजनिक अवकाश है। इसके पहले रविवार 25 अगस्त को पड़ रहा है। जबकि 24 अगस्त शनिवार है। जो महीने का चौथा शनिवार है। छुट्टी के लिहाज से चौथा शनिवार भी महत्वपूर्ण है। इस दिन एलआईसी और बैंकों में बंदी रहती है। ऐसे में शनिवार, रविवार और सोमवार लगातार तीन छुट्टियां मिल रही है। लगातार तीन दिनों की छुट्टियां का आनंद लिया जा सकता है। ‌

Hindi News / Kannauj / खुशखबरी: स्कूलों, बैंकों, कार्यालयों में 24 अगस्त से लगातार तीन दिन की छुट्टी, जानें क्यों?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.