कन्नौज

इत्र नगरी में आज पीएम करेंगे जनसभा, इस तरह से बनाया गया सुरक्षा घेरा

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिर्वा के डीएन इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को आज संबोधित करेंगे।
– पीएम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे।
– शुक्रवार दोपहर एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
– एसपीजी ने जनसभा स्थल को अपने कब्जे में लेकर जवानों को तैनात कर दिया।

कन्नौजApr 27, 2019 / 10:51 am

आकांक्षा सिंह

इत्र नगरी में आज पीएम करेंगे जनसभा, इस तरह से बनाया गया सुरक्षा घेरा

कन्नौज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिर्वा के डीएन इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को आज संबोधित करेंगे। पीएम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। शुक्रवार दोपहर एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके बाद एसपीजी ने जनसभा स्थल को अपने कब्जे में लेकर जवानों को तैनात कर दिया। जिले की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर पुलिस टीमों ने चेकिंग शुरू की है।

शनिवार को तिर्वा में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल, आसपास के मकानों पर भी सशस्त्र पुलिस बल दूरबीन के साथ तैनात रहेंगे। एसपीजी के अधिकारियों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी जोन प्रेम प्रकाश, आईजी आलोक कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा को लेकर बनाए गए प्लान की समीक्षा की गई। सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया। सुरक्षा के लिहाज से जनसभा स्थल पर 25 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। आईजी ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं को सीलकर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।


पीएम की सेहत को ध्यान में रखते हुए कानपुर से लाइफ सेविंग एंबुलेंस मंगाई गई है। यह रैली स्थल पर खड़ी रहेगी। एंबुलेंस में कार्डियोलाजिस्ट डा. भारद्वाज के अलावा फिजीशयन, सर्जन, एनेस्थीसिया, आर्थो विशेषज्ञ तैनात रहेंगे। पीएम मोदी के लिए दो यूनिट ए पॉजिटिव और सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए एबी पॉजिटिव ग्रुप रक्त के साथ दो-दो डोनर की भी व्यवस्था की गई है।


मेडिकल कालेज तिर्वा में बनाए गए सेफ हाउस का एसपीजी और एनएसजी के अधिकारियों ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। लाइफ सेविंग एंबुलेंस के अलावा एक और एंबुलेंस इमरजेंसी में तैयार रहेगी। सीएमओ डा. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जनसभा स्थल पर कुल चार एंबुलेंसों में स्वास्थ्य टीमें मुस्तैद रहेंगी।


जाम की समस्या से लोगों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। रोडवेज बसें और अन्य वाहनों का शनिवार को डायवर्जन किया गया है। कन्नौज से तिर्वा होते हुए बेला, इटावा, औरैया, उरई जाने वाले वाहनों व रोडवेज बसों को पाल चौराहा और मानीमऊ से ठठिया होते हुए रवाना किया जाएगा।


प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए प्रशासन ने जनसभा स्थल समेत कस्बे में घूम रहे अन्ना मवेशियों को पकड़ने के निर्देश जारी कर दिए। नगर पंचायत ने कर्मियों को लगाकर अन्ना मवेशियों को कैद कर दिया। गुरुवार को हुई गठबंधन की जनसभा के दौरान एक सांड़ हेलीपैड स्थल तक पहुंच गया था। उसने उत्पात किया था। सांड़ पकड़ने में पुलिस और सफाईकर्मी घायल हो गए थे। शुक्रवार को प्रशासन के निर्देशों पर नगर पंचायत कर्मियों ने अन्ना मवेशियों को पकड़कर कुछ को अन्नपूर्णा नगर व दौलेश्वर मार्ग पर बनी पानी की टंकी परिसर में कैद कर दिया। जगह कम पड़ने पर कोतवाली रोड पर बनी पानी की टंकी परिसर में भी कुछ मवेशियों को कैद किया गया।

Hindi News / Kannauj / इत्र नगरी में आज पीएम करेंगे जनसभा, इस तरह से बनाया गया सुरक्षा घेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.