scriptमध्यप्रदेश से आ रहे श्रद्धालु से भरी ट्राली पलटी, हादसे में 15 कांवड़िये घायल चार की हालत गंभीर | Kavadiya injured in road accident in kannauj | Patrika News
कन्नौज

मध्यप्रदेश से आ रहे श्रद्धालु से भरी ट्राली पलटी, हादसे में 15 कांवड़िये घायल चार की हालत गंभीर

जिले में श्रद्धालु से भरी ट्राली के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया

कन्नौजFeb 12, 2018 / 02:07 pm

Ruchi Sharma

kannauj

kannauj

कन्नौज. जिले में श्रद्धालु से भरी ट्राली के पलट जाने से एक बड़ा हादसा हो गया। मध्यप्रदेश के जिला भिंड से श्रृंगीरामपुर गंगाजल लेने जा रहे कांविड़यों से भरी ट्राली छिबरामऊ के पास पलट गई। हादसे में 15 कांवड़िये घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
कन्नौज की छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधरनपुर के पास अचानक कांवड़ियों से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मानर गांव से गंगाजल लेने श्रृंगीरामपुर जा रहे 30 कांवड़िए सवार थे। हादसे के बाद चीखपुकार सुन आसपास के लोगों ने ट्राली में दबे सभी कांवड़ियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानर गांव निवासी गुलशन, रानू, दीपक, गोलू, शशि, छोटू व गोपाल को नगला दिलू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक लालू, संदीप, धीरेंद्र व दिलीप को फर्रुखाबाद स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गड्ढे बने हादसे की वजह

सड़क पर गड्ढों के कारण कांवड़िये हादसे का शिकार हुए। उनकी चीख-पुकार सुन लोग पहुंचे तो अंदर फंसे कांवड़ियों के चेहरों पर दहशत नजर आई। लोगों ने उनकी मदद करने में तत्परता दिखाई। मध्य प्रदेश के भिण्ड से आए कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली जब काली नदी पुल के पार पहुंची तो चालक गड्ढों की स्थिति नहीं समझ सका। इससे अचानक बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। घायलों ने बताया कि चालक ने काफी कोशिश की पर वह पलटने से बचा नहीं सका। एक पहिया गड्ढे में फंसने की वजह से दिक्कत हुई।
हालांकि इसी वजह से कई कांवड़िये उछलकर दूर जा गिरे। इससे उनको कम चोटें आईं। दूर का सफर होने के कारण थकानबस कुछ हल्की नींद में होने से नीचे दब गए। वहीं, हादसे के बाद काफी देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा। उधर, एक साथ कई घायलों के अस्पताल पहुंचने से सौ शैय्या में कर्मियों में अफरातफरी का माहौल भी बना।

Hindi News / Kannauj / मध्यप्रदेश से आ रहे श्रद्धालु से भरी ट्राली पलटी, हादसे में 15 कांवड़िये घायल चार की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो