Kannauj rape latest update Navab Singh Yadav गिरफ्तार आरोपी नवाब सिंह के अधिवक्ता ने पूरे घटनाक्रम को प्रायोजित बताया है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त की घटना है, 12 अगस्त को पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया गया। क्योंकि पीड़िता कह रही थी कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ है। इसी प्रकार का दादी ने भी बयान दिया था। लेकिन दबाव बनाकर 13 अगस्त को पीड़िता का मेडिकल कराया गया। बयान लेने में भी अनियमितताएं बरती गई। इस तरह के मामले में पीड़िता का बयान लेने वाला बिना वर्दी के इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर रैंक का होना चाहिए। लेकिन इस मामले में पीड़िता का बयान महिला आरक्षी ने लिया है।
बुआ को क्यों नहीं पकड़ा गया?
Kannauj rape latest update Navab Singh Yadav उन्होंने कहा कि पीड़िता को पुलिस 11 अगस्त को अपने साथ ले गई। साथ में आरोपी को भी पकड़ा गया। फिर बुआ को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया और ना ही उसका मोबाइल भी कब्जे में नहीं लिया गया। जिससे पीड़िता ने फोन किया था। घटना के दिन मौके पर फॉरेंसिक टीम क्यों नहीं बुलाई गई। कमरा भी सील नहीं किया गया। ऐसे में पूरी कार्रवाई संदेह के घेरे में है। अब सब की निगाह 17 अगस्त को होने वाली सुनवाई पर है।