कन्नौज

‘यूपी के दो लड़कों की ताकत के साथ बढ़ी अपराधियों की हिम्मत’, कन्नौज मामले पर सपा पर बरसे भाजपा नेता

Kannauj Rape Case: भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कन्नौज में नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है।

कन्नौजAug 13, 2024 / 02:47 pm

Sanjana Singh

kannauj rape case

Kannauj Rape Case: भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अयोध्या और कन्नौज में नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले को लेकर राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “एक समय सपा के बड़े नेता ने कहा था कि लड़कों से गलती हो जाती है। लेकिन आज दो लड़कों के साथ के लोग गलती नहीं अपराध कर रहे हैं और जिस अनुपात में इन दोनों की ताकत (लोकसभा चुनाव में) बढ़ी है, अपराधियों की हिम्मत और हिमाकत भी उसी अनुपात में बढ़ती नजर आ रही है।”

अयोध्या रेप केस पर भी दिया बयान

भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हम सबने देखा कि किस प्रकार समाजवादी पार्टी के एक नेता मोईद खान पर नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप लगा और उस पर निर्लज्जता के साथ राजनीति की गई। उसके बाद कन्नौज में एक बार फिर सपा से जुड़े एक नेता पर ही नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है।”
यह भी पढ़ें

एक्टर राजपाल यादव के पुश्तैनी घर पर प्रशासन का ताला, फिल्म ‘अता पता लापता’ के चलते सीज हुआ मकान

‘अपराध के प्रति संवेदनहीनता गंभीर विषय’

त्रिवेदी ने सपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों की तीखी आलोचना करते हुए कहा, “अपराध एक तरफ है, लेकिन अपराध के प्रति संवेदनहीनता उससे बड़ा गंभीर विषय है। आरोपी के अखिलेश यादव और डिंपल यादव के करीबी होने की बात भी सामने आ रही है। सपा की एक नेता ने ये स्वीकार किया है कि कन्नौज का आरोपी उनकी पार्टी का पूर्व नेता है। लेकिन इसके साथ ही बहुत ही संवेदनहीन और अशोभनीय बयान भी दिया कि 15 साल की वह लड़की कौन सी नौकरी प्राप्त करने के लिए रात को गई थी। ये सपा की असली फितरत और इस प्रकार के अपराधियों को कवर फायर देने की सीमा को दर्शाता है।”

Hindi News / Kannauj / ‘यूपी के दो लड़कों की ताकत के साथ बढ़ी अपराधियों की हिम्मत’, कन्नौज मामले पर सपा पर बरसे भाजपा नेता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.